28 जून से शुरु होगी फ्रीडम 251 की कैश ऑन डिलीवरी!
सेल्फी वर्ल्ड | 14 Jun 2016, 2:06 PMविवादों में रही नोएडा की मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी रिंगिंग बेल्स ने दावा किया कि वह 28 जून से अपने ग्राहकों को मोबाइल की डिलीवरी शुरु कर देगी। डिलिवरी उन ग्राहकों को की जाएगी जो इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।