Sunday, May 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एयरलाइन इंडस्ट्री की किंग IndiGo का मेगा ऑर्डर, मंगवाए चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमान

एयरलाइन इंडस्ट्री की किंग IndiGo का मेगा ऑर्डर, मंगवाए चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमान

IndiGo Airbus order : इस समय एयर इंडिया ए350 संचालित करने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी है। घरेलू एयरलाइन में फिलहाल एयर इंडिया और विस्तारा के बेड़े में चौड़े आकार के विमान हैं।

Pawan Jayaswal Edited By: Pawan Jayaswal
Updated on: April 25, 2024 21:52 IST
इंडिगो एयरबस ऑर्डर- India TV Paisa
Photo:REUTERS इंडिगो एयरबस ऑर्डर

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया है। कंपनी के पास ऐसे ही 70 और विमानों को खरीदने का विकल्प होगा। लगभग 17 साल से सक्रिय इंडिगो में फिलहाल 350 पतले आकार के विमानों का परिचालन होता है। हालांकि, कंपनी ने दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल के लिए तुर्किश एयरलाइंस से दो बोइंग 777 विमान पट्टे पर लिए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर देकर वह चौड़े आकार वाले विमानों का परिचालन करने वाली कंपनियों में शामिल हो जाएगी।

पीटर एल्बर्स ने बताया ऐतिहासिक क्षण

इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) पीटर एल्बर्स ने इसे ‘ऐतिहासिक क्षण’ बताया। इन विमानों में रॉल्स रॉयस का ट्रेंट एक्सडब्ल्यूबी इंजन होता है। इनकी आपूर्ति 2027 की शुरुआत से होने की उम्मीद है। इंडिगो की घरेलू एयरलाइन बाजार में 60 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी है। कंपनी के पास एयरबस ए350 श्रेणी के 70 विमान और खरीदने के अधिकार हैं।

ए350 ऑपरेट करने वाली एयर इडिया इकलौती कंपनी

वर्तमान में, एयर इंडिया ए350 संचालित करने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी है। घरेलू एयरलाइन में फिलहाल एयर इंडिया और विस्तारा के बेड़े में चौड़े आकार के विमान हैं। जबकि स्पाइसजेट ने चौड़े आकार के कुछ विमान पट्टे पर लिए हैं। इंडिगो का हालिया ऑर्डर भी ऐसे समय आया है, जब भारत को वैश्विक विमानन केंद्र बनाने की कोशिशें चल रही हैं। कंपनी ने पिछले साल जून में एयरबस को 500 विमानों का ऑर्डर दिया था। यह किसी एयरलाइन द्वारा एक बार में दिया गया सबसे बड़ा ऑर्डर था।

बढ़त के साथ बंद हुआ इंडिगो का शेयर

इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड का शेयर गुरुवार को 1.94 फीसदी या 72.70 रुपये की बढ़त के साथ 3815.05 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 3,849.45 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 1,980 रुपये है। बीएसई पर गुरुवार को कंपनी का मार्केट कैप 1,47,252.80 करोड़ रुपये पर बंद हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement