बिहार में पहले चरण की वोटिंग में कल मोकामा में भी वोट डाले जाने हैं। हालांकि, उससे पहले अनंत सिंह के प्रचार का ज़िम्मा संभाल रहे केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ललन सिंह को आज चुनाव आयोग को जवाब देना है। मोकामा में प्रचार के दौरान ललन सिंह के ऊपर पटना में FIR दर्ज हो गई है। ये केस एक बयान पर इलेक्शन कमीशन के निर्देश पर ललन BNS और रिप्रेज़ेंटेशन ऑफ़ पीपुल्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। साथ ही चुनाव आयोग ने भी उनसे जवाब भी मांग लिया है। अब ललन सिंह के बयान को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी उनपर बड़ा हमला बोला है।
क्या बोले थे ललन सिंह?
मोकामा में JDU के उम्मीदवार अनंत सिंह, दुलारचंद की हत्या के केस में जेल में हैं। आखिरी वक्त में अनंत सिंह के कैंपेन की कमान खुद ललन सिंह ने संभाली। इसी दौरान ललन सिंह ने कहा कि कुछ लोगों पर नजर रखनी है। ललन सिंह ने अपने समर्थकों को समझाया कि मोकामा में कुछ ऐसे लोग हैं, जो वोटिंग के दिन गड़बड़ कर सकते हैं। इसलिए इन लोगों को उस दिन घर से मत निकलने देना। उन्हें घर में बंद कर दो। अगर बहुत मनाएं तो उनके साथ मतदान केंद्र तक जाओ और वोट डालने के बाद उन्हें वापस घर भेज दो।”
तेजस्वी ने क्या जवाब दिया?
चुनाव प्रचार के लिए समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा- "ललन सिंह ने कहा कि कोई गरीब अतिपिछड़ा को घर से मत निकलने दो घर से वोट डालने के लिए इनके बाप का राज है? ललन सिंह के बार का राज है? लोकतंत्र और बाबा साहब के संविधान ने चाहे प्रधानमंत्री हो या मजदूर, सभी को एक वोट देने का अधिकार दिया है। इन तानाशाहियों को सबक सिखाना होगा। ये चुनाव आयोग कहां है।"
तेजस्वी ने कहा कि ललन सिंह खुलेआम दलितों, गरीबों और अतिपिछड़ों को मतदान से रोकने की बात कर रहे हैं और ये चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन है। तेजस्वी ने इस मामले में आयोग से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार ने कहा कि लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश चल रही है।
सूरजभान सिंह ने भी दिया जवाब
ललन सिंह के बयान पर राजद नेता सूरजभान सिंह ने भी उन्हें ललकारा है। बता दें कि सूरजभान की पत्नी वीणा देवी मोकामा से RJD उम्मीदवार हैं। सूरजभान ने कहा है कि वो धमकियों से नहीं डरते और ललन सिंह को 6 नवंबर को इसका जवाब मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव: वोटिंग से एक दिन पहले इस विधानसभा में हुआ खेला, जन सुराज के प्रत्याशी ने पार्टी छोड़कर थामा BJP का दामन
बिहार चुनावः पटना एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य एक साथ नजर आए, हंसते हुए की तस्वीर वायरल