Friday, November 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार चुनावः पटना एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य एक साथ नजर आए, हंसते हुए की तस्वीर वायरल

बिहार चुनावः पटना एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य एक साथ नजर आए, हंसते हुए की तस्वीर वायरल

एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने वाले अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य पटना एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए। दोनों नेता हंसते और मुस्कुराते हुए दिखे।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Mangal Yadav Published : Nov 04, 2025 08:28 pm IST, Updated : Nov 04, 2025 08:44 pm IST
पटना एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव और केशव मौर्य- India TV Hindi
Image Source : REPORTER पटना एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव और केशव मौर्य

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार कर रहे सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए। अक्सर सोशल मीडिया पर यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के बीच तीखी तकरार होती रहती है। मीडिया में भी दोनों नेता एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी और तंज कसते रहते हैं। हालांकि जब दोनों नेता पटना एयरपोर्ट पर एक साथ दिखे तो हंसते और मुस्कुराते नजर आए। 

दोनों नेताओं की तस्वीर वायरल

अखिलेश यादव और केशव मौर्य की दो तस्वीरें सामने आई हैं। जिनमें दोनों नेता काफी खुश नजर आ रहे हैं। तस्वीरों से आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि ये नेता अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ तंज कसते रहे हैं और जमकर निशाना साधते हैं। फोटो में दिख रहा है कि अखिलेश यादव और केशव मौर्य के साथ उनके समर्थक भी देखे जा सकते हैं। 

पटना एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव और केशव मौर्य

Image Source : REPORTER
पटना एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव और केशव मौर्य

बिहार में चुनाव प्रचार करने गए हैं दोनों नेता

बता दें कि अखिलेश यादव आरजेडी और महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं जबकि केशव मौर्य बीजेपी और एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। दोनों ही नेता यूपी में एक-दूसरे के खिलाफ नजर आते हैं। 

औरंगाबाद में बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव

औरंगाबाद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महागठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में रैली की। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सरकार को कई वर्षो से देख रहा हूं। ये लोग नाम तो बदलते हैं, पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट भी बदल देते हैं। क्या इनका भरोसा करोगे आप। उन्होंने कहा कि बीजेपी के ऊपर कभी भी भरोसा नहीं किया जा सकता। 

जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पहला चुनाव है जिसमें जनता ने पहले से ही मन बना लिया है। इस बार बिहार में बदलाव लाना है। जनता ने फैसला ले लिया है। बीजेपी आप लोगों से घबराइ हुई है। 20 साल से इनका हिसाब किताब और केंद्र सरकार का 10 साल का हिसाब किताब लेना है। बीजेपी इस्तेमाल वाली पार्टी है। पहले इस्तेमाल करती है फिर बर्बाद करती है। इन्होने कहा था कि आय दोगुनी कर देंगे।  2 करोड़ को नौकरी देंगे। बताओ कितनों को नौकरी दी है।  जिस समय तेजस्वी जी ने नौकरी देना शुरू किया तो ये घबड़ा गए। ये लोग हमसे पूछ रहे है नौकरी दोगे कैसे। इसलिए पूछ रहे हैं क्योकि नौकरी इनके एजेंडे में है ही नहीं।  

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement