पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार कर रहे सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए। अक्सर सोशल मीडिया पर यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के बीच तीखी तकरार होती रहती है। मीडिया में भी दोनों नेता एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी और तंज कसते रहते हैं। हालांकि जब दोनों नेता पटना एयरपोर्ट पर एक साथ दिखे तो हंसते और मुस्कुराते नजर आए।
दोनों नेताओं की तस्वीर वायरल
अखिलेश यादव और केशव मौर्य की दो तस्वीरें सामने आई हैं। जिनमें दोनों नेता काफी खुश नजर आ रहे हैं। तस्वीरों से आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि ये नेता अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ तंज कसते रहे हैं और जमकर निशाना साधते हैं। फोटो में दिख रहा है कि अखिलेश यादव और केशव मौर्य के साथ उनके समर्थक भी देखे जा सकते हैं।

बिहार में चुनाव प्रचार करने गए हैं दोनों नेता
बता दें कि अखिलेश यादव आरजेडी और महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं जबकि केशव मौर्य बीजेपी और एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। दोनों ही नेता यूपी में एक-दूसरे के खिलाफ नजर आते हैं।
औरंगाबाद में बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव
औरंगाबाद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महागठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में रैली की। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सरकार को कई वर्षो से देख रहा हूं। ये लोग नाम तो बदलते हैं, पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट भी बदल देते हैं। क्या इनका भरोसा करोगे आप। उन्होंने कहा कि बीजेपी के ऊपर कभी भी भरोसा नहीं किया जा सकता।
जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पहला चुनाव है जिसमें जनता ने पहले से ही मन बना लिया है। इस बार बिहार में बदलाव लाना है। जनता ने फैसला ले लिया है। बीजेपी आप लोगों से घबराइ हुई है। 20 साल से इनका हिसाब किताब और केंद्र सरकार का 10 साल का हिसाब किताब लेना है। बीजेपी इस्तेमाल वाली पार्टी है। पहले इस्तेमाल करती है फिर बर्बाद करती है। इन्होने कहा था कि आय दोगुनी कर देंगे। 2 करोड़ को नौकरी देंगे। बताओ कितनों को नौकरी दी है। जिस समय तेजस्वी जी ने नौकरी देना शुरू किया तो ये घबड़ा गए। ये लोग हमसे पूछ रहे है नौकरी दोगे कैसे। इसलिए पूछ रहे हैं क्योकि नौकरी इनके एजेंडे में है ही नहीं।


