A
Hindi News बिहार बिहार में Coronavirus के 239 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 2344 हुई

बिहार में Coronavirus के 239 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 2344 हुई

बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस के 239 नए पॉजिटिव केस मिले, जिसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 2344 हो गई। 

बिहार में Coronavirus के 239 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 2344 हुई- India TV Hindi Image Source : INDIA TV बिहार में Coronavirus के 239 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 2344 हुई

पटना: बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस के 239 नए पॉजिटिव केस मिले, जिसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 2344 हो गई। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके लोगों की संख्या 653 हो गई है, इनमें से 24 लोगों को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई।

स्वास्थ्य विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति बताया कि राज्य में अभी तक कुल 11 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है। यहां कुल 61220 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है, जिनमें से कुल 2344 लोगों को टेस्ट पॉजिटिव आया जबकि बाकी सभी का नेगेटिव आया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया 3 मई के बाद अब तक दूसरे राज्यों से आए 1189 प्रवासी संक्रमित मिले हैं।