A
Hindi News बिहार "बिहार के नौजवानों की सबसे बड़ी दुश्मन बेरोजगारी" लेकिन अब और नहीं... तेजस्वी यादव का ऐलान, बताया कुछ दिनों में युवाओं को मिलने वाला है बड़ा तोहफा

"बिहार के नौजवानों की सबसे बड़ी दुश्मन बेरोजगारी" लेकिन अब और नहीं... तेजस्वी यादव का ऐलान, बताया कुछ दिनों में युवाओं को मिलने वाला है बड़ा तोहफा

Tejashwi Yadav Unemployment: तेजस्वी यादव ने बिहार के नौजवानों का सबसे बड़ा दुश्मन बेरोजगारी को बताया है। उन्होंने कहा कि हम नियुक्ती पत्र वितरण कर रहे हैं।

बेरोजगारी पर बोले तेजस्वी यादव- India TV Hindi Image Source : PTI बेरोजगारी पर बोले तेजस्वी यादव

Tejashwi Yadav Unemployment: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव ने अपने जन्मदिन के मौके पर बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि सरकार इस मामले में क्या कुछ कर रही है। उन्होंने पटना में कहा कि 'बिहार के नौजवानों की सबसे बड़ी दुश्मन बेरोजगारी है, उसके लिए हमारी सरकार काम कर रही है। कुछ दिनों में लाखों की संख्या में लोगों को नौकरी मिलेगी। हम नियुक्ती पत्र वितरण कर रहे हैं, इसी का अनुकरण भारत सरकार बिहार को देखकर कर रही है।' आपको बता दें, बढ़ती बेरोजगारी को लेकर आए दिन सरकार और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप लगाए जाते हैं। इसे लेकर नौजवानों द्वारा अकसर विरोध प्रदर्शन भी किए जाते हैं।   

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मा० पंचायती राज विभाग मंत्री श्री मुरारी गौतम जी तथा विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग मंत्री श्री सुमित सिंह जी भी उपस्थित थे। आज पटना में पंचायती राज विभाग और विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ नियुक्ति पत्र वितरित किए। बिहार में नौकरियों की बहार। ये है महागठबंधन सरकार। 

पहले भी इस मामले में बोले थे तेजस्वी

इससे पहले भी तेजस्वी यादव बेरोजगारी के मामले में बोल चुके हैं। उन्होंने उपमुख्यमंत्री की शपथ लेने से पहले आरोप लगाया था कि देश में बेरोजगारी और महंगाई हद से ज्यादा बढ़ गई है, लेकिन भाजपा नीत केंद्र सरकार ने जनता की समस्याओं से मुंह मोड़ लिया है। पटना के सगुणा मोड़ के पास केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विपक्षी दलों के प्रतिरोध मार्च की शुरुआत करते हुए बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता के तौर पर तेजस्वी यादव ने कहा था, ‘‘बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई देश में बड़ी समस्या है। अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। किसानों की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने लोगों की समस्याओं से मुंह मोड़ लिया है।’’ 

उन्होंने कहा था कि देश में बेरोजगारी और महंगाई हद से ज्यादा बढ़ गई है और ‘‘बहरी और गूंगी’’ सरकार को जगाने के लिए आवाज उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।