A
Hindi News बिहार बिहार: आरा में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, हिरासत में लिए गए 5 लोग, जानें पूरा मामला

बिहार: आरा में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, हिरासत में लिए गए 5 लोग, जानें पूरा मामला

बिहार के भोजपुर जिले के आरा में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगे हैं। जिसके बाद वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Bihar Police- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE बिहार पुलिस

आरा: बिहार के भोजपुर जिले के आरा में एक विवादित मामला सामने आया है। यहां बैडमिंटन का खेल जीतने के बाद कुछ युवकों द्वारा 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगे हैं। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरबीरपुर टोले की तरफ से बैटमिंटन का फाइनल मैच हुआ था। जिसके बाद जीतने वाली टीम ट्रॉफी के साथ पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करते हुए सड़क पर निकली। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी और 5 लोगों को हिरासत में ले लिया। 

पुलिस और प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और वह वीडियो के आधार पर कार्रवाई कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस के बड़े अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया है।