A
Hindi News बिहार Bihar Bandh: भैंस पर चढ़कर प्रदर्शन करना चाह रहे थे RJD विधायक, फिर जो हुआ... VIDEO देखकर आ जाएगी हंसी

Bihar Bandh: भैंस पर चढ़कर प्रदर्शन करना चाह रहे थे RJD विधायक, फिर जो हुआ... VIDEO देखकर आ जाएगी हंसी

चुनाव आयोग के वोटर वेरिफिकेशन के विरोध महागठबंधन ने आज बिहार बंद किया। इसी दौरान में शेखपुरा में राजद विधायक विजय सम्राट के साथ ऐसा वाकया हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

rjd mla vijay samrat- India TV Hindi Image Source : INDIA TV भैंस पर चढ़ने की कोशिश करते हुए राजद विधायक विजय सम्राट।

बिहार में 4 महीने बाद विधानसभा चुनाव है उससे पहले वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। विपक्ष इसे रोकने की मांग कर रहा है तो वहीं, चुनाव आयोग इसे संवैधानिक अधिकार बता रही है। चुनाव आयोग के वोटर वेरिफिकेशन के विरोध महागठबंधन ने आज बिहार बंद किया। इस दौरान कहीं हाइवे जाम किया गया तो कहीं, आजगनी की गई। 7 शहरों में ट्रेनें रोकीं गईं। इसी दौरान शेखपुरा में राजद विधायक विजय सम्राट के साथ ऐसा वाकया हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

भैंस की पीठ से गिरे विधायक विजय सम्राट

दरअसल, महागठबंधन के बंद को सफल बनाने के लिए बुधवार की सुबह राजद विधायक ने भी मोर्चा खोल दिया था। आज सुबह शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट अपने समर्थकों के साथ शहर के कॉलेज मोड़ पहुंचे। वहां सड़क जाम कर आवागमन को पूरी तरह ठप कर दिया गया। इसके बाद विधायक कभी बाइक से घूमकर तो कभी पैदल चलकर बाजार को बंद करवाते दिखे। जैसे ही तीन मुहानी के समीप विधायक पहुंचें तो भैंस पर चढ़कर प्रदर्शन करना चाह रहे थे। लेकिन, भैंस को इस बात की रास नहीं आई और फिर भैंस ने उन्हें पलट दिया। इससे वहां मौजूद लोगों के यह वाक्या हास्यास्पद बन गया। 

देखें वीडियो-

क्या बोले RJD विधायक?

इसके बाद समर्थकों द्वारा निर्वाचन आयोग और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। मौके पर उपस्थित राजद विधायक विजय सम्राट ने कहा कि निर्वाचन आयोग मोदी सरकार के इशारे पर देश भर के गरीबों से मतदान के अधिकारों को छीनना चाहती है। इसी बहाने सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से भी उन्हें वंचित करना चाहती है।

दरभंगा-जहानाबाद से दानापुर तक कई जगहों पर रोकी ट्रेनें

बिहार के अलग-अलग इलाकों में आज सुबह से कांग्रेस-RJD के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रोटेस्ट कर रहे थे। जैसे जैसे दिन चढ़ता गया प्रोटेस्ट और तेज होता गया। अररिया, जहानाबाद, दरभंगा और हाजीपुर समेत कई शहरों में RJD के साथ दूसरी विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने रेल की पटरियों पर खड़े होकर ट्रेनें भी रोकी।

यह भी पढ़ें-

बिहार में कब तक पूरा होगा वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण, कितना काम हुआ, कितने कर्मचारी काम में जुटे? यहां जानिए

बिहार में वोटर वेरिफिकेशन पर इतना घमासान क्यों? विपक्ष क्यों मचा रहा बवाल?