A
Hindi News बिहार अनोखी चोरियों में नंबर 1 है बिहार, जानिए इस बार क्या चोरी हो गया

अनोखी चोरियों में नंबर 1 है बिहार, जानिए इस बार क्या चोरी हो गया

बताया जा रहा है कि जिस मोबाइल टावर की चोरी हुई है वह काफी दिनों से बंद पड़ा था। कंपनी की ओर से जब इसका निरीक्षण किया गया तब टावर सहित उसके सभी उपकरण गायब पाए गए।

Bihar News- India TV Hindi Image Source : FILE अनोखी चोरियों में नंबर 1 है बिहार

मुजफ्फरपुर: देश में चोरियां होना आम बात हैं लेकिन बिहार में अनोखी तरह की चोरियां होती हैं। चोर कभी नदी के ऊपर बना हुआ पुल चुरा ले जाते हैं तो कभी पूरी की पूरी सड़क हिउ चुराने की खबर आती है। एक बार तो राज्य में रेलवे का इंजन ही चुरा लिया गया। यहां मोबाइल टावर की चोरियां तो अब आम बात सी हो गई हैं। चोरों ने एक बार फिर से कारनामा करते हुए मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर मोबाइल टावर की चोरी की है। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

इससे पहले भी मुजफ्फरपुर से ही मोबाइल टावर की चोरी हो चुकी है, जिसकी जांच अभी पुलिस कर रही है कि फिर से एक और मोबाइल टावर चोरी की घटना घटी है। मोबाइल टावर कंपनी ने इस मामले की प्राथमिकी संबंधित थाना में दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ओपी में न्यू कॉलोनी बालू घाट पर जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्च र कंपनी लिमिटेड का मोबाइल टावर लगा था। चोरों ने इस मोबाइल टावर के जेनरेटर सहित सभी सामान चुरा लिए हैं।

कुछ महीनों पहले भी हुई थी इसी तरह की चोरी 

पुलिस ने हालांकि इस मामले को संदिग्ध मानकर जांच प्रारंभ कर दी है। सिकंदर ओपी में हुए मोबाइल टावर चोरी को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मुजफ्फरपुर (नगर) पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल ने बताया कि मोबाइल टावर चोरी की FIR दर्ज कर ली गई है। अभी यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि 4-5 महीने पहले ही चोर इस टावर के सभी सामानों पर हाथ साफ कर चुके हैं और अब इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

इनपुट - एजेंसी