A
Hindi News बिहार बिहार: 27 मई तक 1321 ट्रेनों से 19 लाख से ज्यादा प्रवासी पहुंचे

बिहार: 27 मई तक 1321 ट्रेनों से 19 लाख से ज्यादा प्रवासी पहुंचे

27 मई तक 19,04,784 प्रवासी पहुंच चुके हैं। 27 मई के बाद से 31 मई तक कुल 160 और ट्रेनों से 2,64,000 लोग प्रदेश में लौटने वाले हैं। 

बिहार: 27 मई तक 1321 ट्रेनों से 19 लाख से ज्यादा प्रवासी पहुंचे- India TV Hindi Image Source : PTI बिहार: 27 मई तक 1321 ट्रेनों से 19 लाख से ज्यादा प्रवासी पहुंचे

पटना: कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद जब से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है बिहार में प्रवासियों का लगातार लौटना जारी है। 27 मई तक 19,04,784 प्रवासी पहुंच चुके हैं। 27 मई के बाद से 31 मई तक कुल 160 और ट्रेनों से 2,64,000 लोग प्रदेश में लौटने वाले है। इस तरह 31 मई तक कुल मिलाकर 1481 ट्रेनों से 21,68,734 लोग वापस बिहार आ जाएंगे। 

जानकारी के मुताबिक 27 मई तक 1321 ट्रेनों से जितने लोग बिहार लौटे हैं उनमें सबसे ज्यादा संख्या गुजरात से लौटनेवालों की है। गुजारत से 27 मई तक 228 ट्रेनों से 3,33,326 लोग वापस लौट चुके हैं। महाराष्ट्र से 183 ट्रेनों से 2,67,089 और दिल्ली से 105 ट्रेनों से 1,61,488 लोग अबतक वापस लौट चुके हैं।