A
Hindi News बिहार Bihar News: JDU के पतन के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद चिराग ने किया पलटवार, 'कारणों को बाहर चौराहे पर न तलाशें'

Bihar News: JDU के पतन के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद चिराग ने किया पलटवार, 'कारणों को बाहर चौराहे पर न तलाशें'

Bihar News: पासवान ने कहा, ‘‘मैं सकारात्मक राजनीति करता हूं। किसी का कोई मॉडल नहीं हूं। दूसरे का घर तोड़ने वाले के घर में ही आज फूट हो गई है। बेहतर होगा कि वे कारणों को बाहर चौराहे पर न तलाशें।’’

Chirag Paswan- India TV Hindi Image Source : PTI Chirag Paswan

Highlights

  • 2024 में हार का डर ऐसा घर कर गया है
  • "इस बार पाला बदलना भी काम नहीं आएगा"
  • "बिहार की 13 करोड़ जनता ने हराया था"

Bihar News: लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व प्रमुख चिराग पासवान ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) पर पलटवार किया। जदयू ने चिराग पर आरोप लगाया था कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी वजह से पार्टी अधिक सीटें हासिल नहीं कर सकी। JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी पी सिंह पर टिप्पणी की थी।

‘‘चिराग मॉडल के तर्ज पर ही आरसीपी मॉडल को तैयार किया जा रहा था।’’

ललन ने आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी पी सिंह द्वारा जदयू छोड़ने के बाद की गयी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा था कि ‘‘चिराग मॉडल के तर्ज पर ही आरसीपी मॉडल को तैयार किया जा रहा था।’’ गौरतलब है कि आर सी पी सिंह को राज्यसभा में पार्टी ने दूसरा कार्यकाल नहीं दिया, जिसके बाद उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था। इस घटना के बाद उन्होंने जदयू से इस्तीफा दे दिया।

"2024 में हार का डर ऐसा घर  कर गया"

पासवान ने इसपर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘मैं सकारात्मक राजनीति करता हूं। किसी का कोई मॉडल नहीं हूं। दूसरे का घर तोड़ने वाले के घर में ही आज फूट हो गई है। बेहतर होगा कि वे कारणों को बाहर चौराहे पर न तलाशें।’’ पासवान ने ट्वीट किया,‘‘ 2024 में हार का डर ऐसा घर कर गया है कि मामा कंस की तरह मां देवकी के हर पुत्र को मार देना चाहते हैं। पहले मुझ पर हमला और अब आरसीपी सिंह पर। नहीं जानते कि सियासी वध के लिए कृष्ण ने अवतार ले लिया है। इसबार पाला बदलना भी काम नहीं आएगा।’’ 

"बिहार की 13 करोड़ जनता ने हराया था"

उन्होंने कहा, ‘‘नीतीश कुमार जी साल 2020 में भी भ्रम में थे और आज भी भ्रमित हैं। उन्हें चिराग पासवान ने नहीं, बिहार की 13 करोड़ जनता ने हराया था। मैं तो जनभावनाओं का प्रतिनिधि तब भी था और आज भी हूं।’’ पासवान ने कहा, ‘‘आज नीतीश कुमार यही कह रहे हैं कि मेरे नाक के नीचे भ्रष्टाचार करते रहे आरसीपी सिंह और फिर भी आप सुशासन बाबू कहलाते हैं। बिहार की जनता के साथ ये सरासार धोखा है और इसका जवाब बिहार की जनता ही देगी।’’ 

नीतीश कुमार के खिलाफ षडयंत्र और साजिश

ललन ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू को कम सीट आने की चर्चा करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी के 43 सीटें जीतने के पीछे जनाधार का कम होना नहीं बल्कि नीतीश कुमार के खिलाफ षडयंत्र और साजिश है, जिसको लेकर हम अब सर्तक हैं। उन्होंने कहा कि अब यहां कोई षडयंत्र करने वाला नहीं है।