A
Hindi News बिहार Bihar Panchayat Election Result: 10वें चरण की काउंटिंग शुरू, मतगणना केंद्र पर भीड़ जुटनी शुरू

Bihar Panchayat Election Result: 10वें चरण की काउंटिंग शुरू, मतगणना केंद्र पर भीड़ जुटनी शुरू

गुरुवार शाम से मतदान कर्मी और पुलिसकर्मी मतगणना केंद्र पहुंच चुके हैं। सुबह से ही मतगणना केंद्र के बाहर भीड़ लग गई है। बहुत जल्द परिणाम आने लगेंगे।

<p>10वें चरण की काउंटिंग...- India TV Hindi Image Source : PTI(REPRESENTATIVE IMAGE) 10वें चरण की काउंटिंग शुरू

Highlights

  • आज हो जाएगा बिहार में 93725 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
  • वोटों की गिनती शनिवार तक जारी रहेगी
  • बिहार के 34 जिलों में 8 दिसंबर को कराया गया था मतदान

पटनाः आज बिहार में 93725 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। आज सुबह आठ बजे से बिहार में दसवें चरण के पंचायत चुनाव के लिए पड़े वोटों की गिनती शुरू हो गई है। वोटों की गिनती शनिवार तक जारी रहेगी।

गुरुवार शाम से मतदान कर्मी और पुलिसकर्मी मतगणना केंद्र पहुंच चुके हैं। सुबह से ही मतगणना केंद्र के बाहर भीड़ लग गई है। बहुत जल्द परिणाम आने लगेंगे।

बिहार के 34 जिलों में 8 दिसंबर को मतदान कराया गया था। 10 वें चरण में राज्य के कुल 34 जिलों के 53 प्रखण्ड में 817 पंचायतों के 11,398 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया गया है। 10 वें चरण में कुल 63 , 24,714 मतदाता ने वोटिंग की है। इसमें 33,29,858 पुरूष और 29,94,648 महिला मतदाता के साथ 208 अन्य मतदाताओं ने वोटिंग की थी।

इसमें मुखिया के लिए 817, जिला परिषद सदस्य के लिए 118, वार्ड सदस्य के लिए 10,981, पंचायत समिति सदस्य के लिए 1106, सरपंच के लिए 817 और पंच के लिए 10981 पदों पर उम्मीदलवारों के नतीजे आएंगे। 10वें चरण की 2,953 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।