A
Hindi News बिहार बिहार में दारोगा भर्ती परीक्षा आज, एग्जामिनेशन सेंटर पर लगाए गए 16 हजार कैमरे, पहली बार AI करेगी निगरानी

बिहार में दारोगा भर्ती परीक्षा आज, एग्जामिनेशन सेंटर पर लगाए गए 16 हजार कैमरे, पहली बार AI करेगी निगरानी

बिहार पुलिस में दारोगा भर्ती के लिए आज परीक्षा आयोजित की गई है। सब इंस्पेक्ट के 1275 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा दो पालियों में है। इसके लिए सभी जिलों में 613 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

बिहार पुलिस में दारोगा भर्ती के लिए आज यानी 17 दिसंबर को प्रदेश में परीक्षा आयोजित की जा रही है। सब इंस्पेक्ट के 1275 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है। पहली पाली में यह पीटी परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। इसके बाद दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। इसके लिए सभी जिलों में 613 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होने के लिए 6.60 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने एग्जामिनेशन फॉर्म भरे हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले केंद्रों में एंट्री मिलेगी, जबकि आधे घंटे पहले गेट बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा की निगरानी 16 हजार कमैरों से होगी। परीक्षा में निगरानी के लिए आयोग कार्यालय में कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाया गया है। वहीं, पहली बार एआई से परीक्षा की निगरानी होगी।

अभ्यर्थियों के लिए- 

  • एलॉट एग्जाम सेंटर पर ई-एडमिट कार्ड के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जरूर लाएं। इसमें मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या आधार कार्ड भी हो सकता है।
  • ई-प्रवेश पत्र पर फोटो साफ नहीं दिख रहा या नहीं है, तो अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर अपने साथ आवेदन-पत्र के दो फोटोग्राफ (दो माह से ज्यादा का न हो) जरूर लाएं।
  • अपने प्रवेश पत्र को परीक्षा के बाद भी सुरक्षित रखें, क्योंकि बाद के विभिन्न प्रक्रियाओं जैसे मुख्य लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ज्वॉइनिंग के समय अप्वॉइंटमेंट अथॉरिटी की ओर से इसकी मांग की जा सकती है।
  • अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे लिखित परीक्षा के दौरान रोल नंबर स्टिकर पर छपे नाम, फोटो और रोल नंबर के मुताबिक ही अपने एलॉट सीट पर बैठे। इधर-उधर करने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जा सकती है।
  • परीक्षा में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या मोबाइल न लेकर जाएं। पकड़े जाने पर जेल जाना पड़ सकता है।

एग्जाम का पैटर्न-

  • प्रारंभिक लिखित परीक्षा में 200 अंकों का एक पेपर होगा।
  • कुल प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी। एक प्रश्न दो नंबर का होगा।
  • 100 प्रश्न हल करने के लिए परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी।
  • प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान और समसामयिक मुद्दों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • 30 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल माने जाएंगे।
  • प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन होगा। 
  • यानी एक सीट पर 20 कैंडिडेट का सेलेक्शन होगा
  • मेरिट लिस्ट क्रमानुसार आरक्षण कोटिवार तय किया जाएगा।