A
Hindi News बिहार रोहिणी आचार्य ने फिर बोला तेजस्वी यादव पर हमला, कहा- 'चंद घटिया लोगों को सर्वेसर्वा...'

रोहिणी आचार्य ने फिर बोला तेजस्वी यादव पर हमला, कहा- 'चंद घटिया लोगों को सर्वेसर्वा...'

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद लालू यादव के परिवार में कलह लगातार जारी है। रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव पर फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि सवाल पहले भी उठे थे, आज भी सवाल उठ रहे हैं, आगे भी उठेंगे।

ROHINI ACHARYA TEJASHWI YADAV- India TV Hindi Image Source : PTI/X (@ROHINIACHARYA2) रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी पर साधा निशाना। (फाइल फोटो)

आरजेडी में तेजस्वी यादव को बड़ी जिम्मेदारी मिलने के साथ ही जिम्मेदारियों से जुड़े सवाल भी पूछे जाने लगे हैं। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिना नाम लिए अपने भाई तेजस्वी यादव और संजय यादव पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने पार्टी के भीतर चल रही गतिविधियों पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए नेतृत्व की भूमिका और फैसलों पर खुली नाराजगी जताई है। रोहिणी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि लालू जी और पार्टी के लिए किसने क्या किया है ये हाल ही में हुए चुनाव के परिणामों में साफ हो गया है।

क्या बोलीं रोहिणी आचार्य?

रोहिणी आचार्य ने X पर पोस्ट में लिखा- "लालू जी और पार्टी के लिए किसने क्या किया ये तो लोकसभा, हालिया संपन्न विधानसभा के चुनावी नतीजों और पार्टी की वर्त्तमान स्थिति से ही साफ है। जिसे जिम्मेदारी सौंपी गयी उसने, उसके आयातित गुरु और उस गुरु के गुर्गों ने तो लालू जी व पार्टी के प्रति समर्पित हरेक लालूवादी के दशकों के संघर्ष एवं प्रयासों को धो-पोंछ कर पार्टी को बर्बादी की कगार पर ला कर खड़ा कर दिया। सवाल पहले भी उठे थे, आज भी सवाल उठ रहे हैं, आगे भी उठेंगे। अगर नैतिक साहस है तो खुले मंच पर सवालों का सामना करने की हिम्मत जुटानी चाहिए। ज्ञान कौन दे रहा और ज्ञान देने की बात कर सच्चाई से मुंह कौन चुरा रहा है, ये साफ हो जाएगा।"

चंद घटिया लोगों को सर्वेसर्वा बना दिया गया

रोहिणी आचार्य ने आगे लिखा- "आज पार्टी के हरेक सच्चे कार्यकर्ता, समर्थक और हितैषी का सवाल है कि जिन चंद घटिया लोगों को, लालू जी को नजरअंदाज कर, एक तरीके से सर्वेसर्वा बना दिया गया, उन लोगों ने पार्टी के लिए क्या किया? और समीक्षा के नाम किए गए दिखावे पर क्या कार्रवाई की गयी? समीक्षा रिपोर्ट अब तक क्यूं नहीं सार्वजनिक की गयी और समीक्षा रिपोर्ट में जिन लोगों पर सवाल उठे उन पर अब तक कोई कार्रवाई क्यूं नहीं की गयी?"

ये भी पढ़ें- तेजस्वी की सुरक्षा में कटौती, नितिन नवीन, गिरिराज सिंह समेत इन नेताओं की बढ़ी सुरक्षा, जानें डिटेल्स

'जिस पुलिसकर्मी को हथियार चलाना नहीं आता, वो इस्तीफा देकर घर चला जाय', सम्राट चौधरी की साफ चेतावनी-Video