Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 'जिस पुलिसकर्मी को हथियार चलाना नहीं आता, वो इस्तीफा देकर घर चला जाय', सम्राट चौधरी की साफ चेतावनी-Video

'जिस पुलिसकर्मी को हथियार चलाना नहीं आता, वो इस्तीफा देकर घर चला जाय', सम्राट चौधरी की साफ चेतावनी-Video

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पुलिसकर्मियों को साफ तौर पर चेतावनी दी है। डिप्टी सीएम ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार में किसी भी परिस्थिति में एक भी कचरा बचना नहीं चाहिए।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Jan 26, 2026 07:32 pm IST, Updated : Jan 26, 2026 08:17 pm IST
बिहार के डिप्टी सीएम एवं गृह मंत्री अमित शाह- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT बिहार के डिप्टी सीएम एवं गृह मंत्री अमित शाह

बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने पुलिसकर्मियों को साफ चेतावनी दी है। गणतंत्र दिवस के मौके पर एक मंच से बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, 'जिस पुलिसकर्मी को हथियार चलाने नहीं आता है, वो इस्तीफा देकर घर चला जाय। बिहार में किसी भी परिस्थिति में एक भी कचरा बचना नहीं चाहिए।'

बिहार में अपराध के मामले पर बोल रहे थे डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पुलिस को ये चेतावनी पटना के संपतचक में आयोजित एक कार्यक्रम से दी है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बिहार में अपराध के मामले पर बोल रहे थे। उन्होंने बिहार पुलिसकर्मियों को चेतावनी भी दे डाली

पीएम मोदी की तारीफ की

डिप्टी सीएम ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज बदला हुआ भारत है। दुश्मन देश भारत को नजर उठाकर नहीं देख सकता है। पाकिस्तान छोटा सा बम भी फेंकता है, तो भारत इसका जवाब तोप के गोलों से देता है। पीएम मोदी ने भारतीय सेना को दुश्मन से बदला लेने के लिए खुला छोड़ रखा है।

कोई कचरा बचना नहीं चाहिए

डिप्टी सीएम ने आगे कहा, ' मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोई पुलिसवाले का हाथ बंधा नहीं रहेगा। अगर किसी पुलिसवाले को हथियार चलाना नहीं आता है, तो उसे अपना इस्तीफा देकर घर चला जाय। लेकिन किसी भी कीमत पर बिहार के अंदर कोई भी कचरा (क्रिमिनल) बचना नहीं चाहिए। ये जरूर समझ लेना चाहिए।'

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement