बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने पुलिसकर्मियों को साफ चेतावनी दी है। गणतंत्र दिवस के मौके पर एक मंच से बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, 'जिस पुलिसकर्मी को हथियार चलाने नहीं आता है, वो इस्तीफा देकर घर चला जाय। बिहार में किसी भी परिस्थिति में एक भी कचरा बचना नहीं चाहिए।'
बिहार में अपराध के मामले पर बोल रहे थे डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पुलिस को ये चेतावनी पटना के संपतचक में आयोजित एक कार्यक्रम से दी है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बिहार में अपराध के मामले पर बोल रहे थे। उन्होंने बिहार पुलिसकर्मियों को चेतावनी भी दे डाली
पीएम मोदी की तारीफ की
डिप्टी सीएम ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज बदला हुआ भारत है। दुश्मन देश भारत को नजर उठाकर नहीं देख सकता है। पाकिस्तान छोटा सा बम भी फेंकता है, तो भारत इसका जवाब तोप के गोलों से देता है। पीएम मोदी ने भारतीय सेना को दुश्मन से बदला लेने के लिए खुला छोड़ रखा है।
कोई कचरा बचना नहीं चाहिए
डिप्टी सीएम ने आगे कहा, ' मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोई पुलिसवाले का हाथ बंधा नहीं रहेगा। अगर किसी पुलिसवाले को हथियार चलाना नहीं आता है, तो उसे अपना इस्तीफा देकर घर चला जाय। लेकिन किसी भी कीमत पर बिहार के अंदर कोई भी कचरा (क्रिमिनल) बचना नहीं चाहिए। ये जरूर समझ लेना चाहिए।'