Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. तेजस्वी की सुरक्षा में कटौती, नितिन नवीन, गिरिराज सिंह समेत इन नेताओं की बढ़ी सुरक्षा, जानें डिटेल्स

तेजस्वी की सुरक्षा में कटौती, नितिन नवीन, गिरिराज सिंह समेत इन नेताओं की बढ़ी सुरक्षा, जानें डिटेल्स

तेजस्वी यादव, गिरिराज सिंह, नितिन नवीन समेत कई नेताओं की सुरक्षा को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। गृह विभाग की ओर से आज इस संबंध में डीजीपी को चिट्ठी भेजी गई है। बीजेपी के नए अध्यक्ष नितिन नवीन, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Niraj Kumar Published : Jan 27, 2026 09:33 pm IST, Updated : Jan 27, 2026 09:33 pm IST
Giriraj singh, Tejashwi yadav- India TV Hindi
Image Source : PTI गिरिराज सिंह, तेजस्वी यादव

पटना:  बिहार में नेताओं की सुरक्षा को लेकर गृह विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कटौती की गई है जबकि बीजेपी के नए अध्यक्ष नितिन नवीन, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है। इस संबंध में 16 जनवरी को हुई बैठक में फैसला लिया गया था लेकिन गृह विभाग की ओर से आज आदेश जारी किया गया है। गृह विभाग ने डीजीपी को इस आदेश की जानकारी दी है। 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को वाई प्लस श्रेणी मिलेगी, साथ ही एस्कॉर्ट गाड़ी भी रहेगी, इसी तरह से नितिन नवीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को Z श्रेणी (With BR Vehicle) की सुरक्षा मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को Z श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी जबकि शत्रुघ्न सिन्हा की सुरक्षा को जेड श्रेणी से घटाकर वाई श्रेणी की दी गई है। बीजेपी नेता और राज्य सरकार में मंत्री मंगल पांडे को भी जेड़ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

इन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई

  1. नितिन नवीन (राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा): सुरक्षा बढ़ाकर Z श्रेणी कर दी गई है।
  2. गिरिराज सिंह (केंद्रीय मंत्री): अब Y+ श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी, साथ ही एस्कॉर्ट गाड़ी भी तैनात रहेगी।
  3. राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (केंद्रीय मंत्री): सुरक्षा बढ़ाकर Z श्रेणी कर दी गई है।
  4. संजय सरावगी (प्रदेश अध्यक्ष, बिहार भाजपा): अब Z श्रेणी के सुरक्षा घेरे में रहेंगे।
  5. मंगल पांडे (स्वास्थ्य मंत्री, बिहार): इनकी सुरक्षा भी अपग्रेड कर Z श्रेणी की गई है।
  6. अरुण भारती (सांसद, जमुई): इन्हें Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

इन नेताओं की सुरक्षा में कटौती 

  1. तेजस्वी यादव (नेता प्रतिपक्ष): सुरक्षा Z श्रेणी से घटाकर Y+ कर दी गई है (हालांकि एस्कॉर्ट गाड़ी साथ रहेगी)।
  2. शत्रुघ्न सिन्हा (पूर्व सांसद): सुरक्षा Z श्रेणी से घटाकर Y श्रेणी कर दी गई है।
  3. मीरा कुमार (पूर्व लोकसभा अध्यक्ष): सुरक्षा Y+ श्रेणी से घटाकर X श्रेणी की गई है।
  4. पशुपति कुमार पारस (पूर्व केंद्रीय मंत्री): सुरक्षा Y से घटाकर X श्रेणी कर दी गई है।
  5. शकील अहमद (पूर्व विधायक, कांग्रेस): सुरक्षा Y से घटाकर X श्रेणी कर दी गई है।

इन नेताओं को भी मिली सुरक्षा

  1. अख्तरुल इमान (AIMIM नेता): इन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
  2. भगवान सिंह कुशवाहा (JDU विधायक): अब Y श्रेणी की सुरक्षा में रहेंगे।
  3. नीतीश मिश्र (पूर्व मंत्री): सुरक्षा व्यवस्था Y श्रेणी की गई है।

क्या होती है Z श्रेणी?

Z श्रेणी की सुरक्षा में लगभग 22 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं, जिसमें आईटीबीपी या दिल्ली पुलिस के जवान शामिल होते हैं।

क्या होती है Y+ श्रेणी ?

Y+ श्रेणी की सुरक्षा में इसमें 11 सुरक्षाकर्मी होते हैं, जिनमें 2-4 कमांडो और पीएसओ शामिल होते हैं।

क्या होती है Y श्रेणी?

Y श्रेणी की सुरक्षा में 8 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं।

क्या होती है X श्रेणी?

X श्रेणी: इसमें केवल 2 सुरक्षाकर्मी (पीएसओ) तैनात होते हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement