A
Hindi News बिहार बिहार में Coronavirus से 13 और लोगों की मौत, संक्रमित मामले बढकर 1,40,234 हुए

बिहार में Coronavirus से 13 और लोगों की मौत, संक्रमित मामले बढकर 1,40,234 हुए

बिहार में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 13 और लोगों की मौत होने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर बुधवार को 722 पहुंच गई जबकि इस रोग से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,40,234 हो गयी है।

Bihar's COVID discharge rate touches 88 per cent- India TV Hindi Image Source : PTI Bihar's COVID discharge rate touches 88 per cent

पटना: बिहार में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 13 और लोगों की मौत होने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर बुधवार को 722 पहुंच गई जबकि इस रोग से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,40,234 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में छह, सिवान में चार, मधुबनी में दो तथा समस्तीपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

बिहार में मंगलवार की शाम चार बजे से बुधवार की शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,969 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अब तक इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 1,40,234 हो गये हैं।

राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 88 प्रतिशत पहुंच गया है। पटना अभी भी संक्रमितों के मामले में पहले स्थान पर बना हुआ है। पटना में बुधवार को 225 मामले सामने आए हैं। पटना में अब तक कुल 21,574 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावे भागलपुर जिले में 5,676, पूर्वी चंपारण में 5,188, मधुबनी में 4,784, मुजफ्फरपुर में 6,113, कटिहार में 4,677 और सारण में 4,406 संक्रमितों की पहचान हुई है।

विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर 1,27,404 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 2029 मरीज ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 1,23,404 मरीज ठीक हुए हैं। इसके अनुसार राज्य में इस समय कोविड-19 के 16,107 मरीजों का इलाज चल रहा है।