A
Hindi News बिहार Bihar Storm: बिहार के 8 जिलों में आंधी और बिजली गिरने से मची भीषण तबाही, 17 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

Bihar Storm: बिहार के 8 जिलों में आंधी और बिजली गिरने से मची भीषण तबाही, 17 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

Bihar Storm: सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों को खराब मौसम के दौरान अलर्ट रहने की सलाह दी है और पीड़ितों को तत्काल मुआवजा पहुंचाने का आदेश दिया है। 

Bihar Storm- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Bihar Storm

Highlights

  • आंधी और बिजली गिरने से भागलपुर में 6 लोगों ने दम तोड़ा
  • वैशाली में 3, खगड़िया और बांका में 2-2, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा और मुंगेर में 1-1 मौत
  • मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा

Bihar Storm: बिहार में आंधी और बिजली गिरने की घटनाओं ने भीषण तबाही मचाई है। इस आपदा में 17 लोगों की मौत हुई है। इसमें सबसे ज्यादा मौतें भागलपुर में हुई हैं। यहां इन घटनाओं की वजह से 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं वैशाली में 3, खगड़िया में 2, बांका में 2, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा और मुंगेर में 1-1 मौत की जानकारी सामने आई है।  सीएम नीतीश कुमार ने इन मौतों पर दुख जताया है। सीएम ऑफिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। 

सीएम ने अलर्ट रहने की सलाह दी

सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों को खराब मौसम के दौरान अलर्ट रहने की सलाह दी है और पीड़ितों को तत्काल मुआवजा पहुंचाने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यहां अगले 3-4 दिन तक लगातार बारिश होगी।

आंधी और बिजली गिरने से बिजली आपूर्ति ठप

बिहार में आंधी और बारिश की वजह से कई जगहों पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। जहां सामान्य दिनों में बिहार में छह हजार मेगावाट से अधिक बिजली आपूर्ति होती है, वहीं शनिवार को ये आपूर्ति महज 3500 मेगावाट हुई। बिजली की वजह से सबसे ज्यादा समस्या दक्षिण बिहार में हुई। 

क्या है मौसम का अपडेट

बिहार में 15 जून से सभी जिलों में बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई थी लेकिन मानसून ने पूर्णिया के रास्ते राज्य में 13 जून को ही दस्तक दे दी। जिसका असर सीमांचल के कई जिलों में पड़ा और वहां के लोग मुश्किल में पड़ गए। किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और सुपौल में मानसून की आहट ने कई लोगों को प्रभावित किया। 
बिहार में अभी भी आंधी और बारिश के बीच मौसम ठंडा हो गया है और बादल छाए हुए हैं। मौसम में हुए इस बदलाव ने जनता को गर्मी से तो राहत दी है लेकिन कई जगहों पर परेशानी भी बढ़ा दी है।