A
Hindi News बिहार Bihar: तेज प्रताप यादव की नीतीश कुमार से अपील- बंद करो रजनीगंधा तुलसी, ट्विटर पर बोले लोग- चिलम पहले होनी चाहिए बैन

Bihar: तेज प्रताप यादव की नीतीश कुमार से अपील- बंद करो रजनीगंधा तुलसी, ट्विटर पर बोले लोग- चिलम पहले होनी चाहिए बैन

तेज प्रताप यादव ने लिखा, 'नीतीश चचा जी ये दारू बंदी बहुत हुई। अब जरा रजनीगंधा तुलसी भी बंद करवाइये। कहीं आप भी तो मुंह में रजनीगंधा और कदमों में दुनिया वाली बात पर यकीन नहीं कर रहे।'

RJD Leader Tej Pratap Yadav- India TV Hindi Image Source : PTI RJD Leader Tej Pratap Yadav

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब एक बार फिर उन्होंने ऐसा बयान दे दिया है जिसकी इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है। दरअसल वह किसी मुहिम से जुड़े हैं, जिसमें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सभी चीजों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

तेज प्रताप यादव ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा, 'नीतीश चचा जी ये दारू बंदी बहुत हुई। अब जरा रजनीगंधा तुलसी भी बंद करवाइये। कहीं आप भी तो मुंह में रजनीगंधा और कदमों में दुनिया वाली बात पर यकीन नहीं कर रहे। मुहिम- बंद करो रजनीगंधा तुलसी।'

तेज प्रताप यादव के इस ट्वीट पर लोगों की भी अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा, 'चिलम सबसे पहले बंद होनी चाहिए।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'काहे गुस्साए हो भैया।' इंसाइडर नाम के यूजर ने जवाब देते हुए लिखा, 'अगर पुड़िया बंद हो गए तो पटना की सड़कों पर क्या खाकर थूकोगे?' राणा निशांत सिंह नाम के यूजर ने लिखा, 'तेजू भैया, आप गुटखाखोर गैंग के निशाने पर आने वाले हो।'