A
Hindi News बिहार बिहार में Coronavirus से नौ और लोगों की मौत, कुल मामले बढकर 1,28,850 हुए

बिहार में Coronavirus से नौ और लोगों की मौत, कुल मामले बढकर 1,28,850 हुए

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 1860 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक कुल मामले बढकर 128850 हो गये हैं। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के कारण नौ और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या 662 पहुंच गयी।

Bihar's COVID-19 tally rises to 1,28,850; death toll mounts to 662- India TV Hindi Image Source : PTI Bihar's COVID-19 tally rises to 1,28,850; death toll mounts to 662

पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 1860 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक कुल मामले बढकर 128850 हो गये हैं। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के कारण नौ और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या 662 पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में पांच तथा बेगूसराय, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर एवं सहरसा एक—एक व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को बढकर 662 हो गयी।

पटना में 149, भागलपुर में 47, गया में 42, रोहतास में 31, मुंगेर एवं नालंदा में 28—28, मुजफ्फरपुर में 26, भोजपुर एवं वैशाली में 24—24, पूर्वी चंपारण में 23, सारण में 22, समस्तीपुर में 21, बेगूसराय में 18, दरभंगा, पश्चिम चंपारण एवं सिवान में 15—15 और नवादा में 13 संक्रमितों की मौत हुई। 

अररिया में 10, कैमूर में 9, कटिहार, खगड़िया एवं सीतामढ़ी में 8—8, औरंगाबाद, बक्सर, जहानाबाद, मधेपुरा एवं सुपौल में 7—7, जमुई एवं किशनगंज में 6—6, अरवल, बांका एवं पूर्णिया में 5—5, लखीसराय एवं मधुबनी में 4—4, शेखपुरा में 3, गोपालगंज एवं सहरसा में 2—2 तथा शिवहर जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

बिहार में बुधवार अपराहन 4 बजे से बृहस्पतिवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1860 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक कुल मामले बढकर 128850 हो गये हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 104473 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 2931 मरीज ठीक हुए।