बिहार से एक वीडियो सामने आया है, जो हैरान करने वाला है। नीतीश सरकार में शिक्षा मंत्रालय संभाल रहे सुनील कुमार का बेरहम चेहरा पटना की सड़क पर देखने को मिला। शिक्षा मंत्री की गाड़ी के पीछे एक महिला अभ्यर्थी दौड़ती रही, लेकिन शिक्षा मंत्री ने एक नहीं सुनी और कार में बैठकर निकल गए।
दरअसल, पटना जेडीयू प्रदेश कार्यालय में मंगलवार से शुक्रवार तक जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। मुख्यमंत्री का आदेश है कि मंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए हुए फरियादियों की फरियाद सुनेंगे और उसका समाधान करेंगे। ऐसे में बुधवार को बिहार लोक सेवा आयोग के शिक्षक अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मुलाकात करने जेडीयू दफ्तर पहुंचे थे, लेकिन उनकी बात बिना सुने मंत्री जी वहां से निकल गए।
सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग
शिक्षक अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग कर रहे थे। शिक्षक अभ्यर्थियों ने सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर उनसे बात करने की कोशिश की, जब मंत्री निकले तो उनकी गाड़ी को घेरा, लेकिन उनकी गाड़ी आगे बढ़ गई। हालांकि, एक महिला अभ्यर्थी ने गाड़ी का पीछा नहीं छोड़ा। उनकी गाड़ी के साथ वह दौड़ती जा रही थी। महिला शिक्षा मंत्री को रोकने की कोशिश कर रही थी, उन्हें कागज देने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उनकी गाड़ी बढ़ती जा रही थी।
महिला ने क्या कहा?
मंत्री जी की कार से महिला का हाथ छूटते ही वह सड़क पर गिर पड़ी, लेकिन शिक्षा मंत्री ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वहां से निकल लिए। महिला हाजीपुर से आई थी। महिला का कहना है कि मंत्री जी ने मौखिक आश्वासन दिया है, लेकिन हमलोगों को लिखित आश्वासन चाहिए। मौखिक का कोई भरोसा नहीं है।
ये भी पढ़ें-
इस राज्य के लिए मौसम विभाग की चेतावनी, आंधी-तूफान और बारिश के आसार
सोलापुर जेल का अजीबोगरीब मामला, बाहर निकल अचानक सड़क खोदने लगे कैदी- VIDEO