A
Hindi News बिहार Coronavirus: बिहार में 2328 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 45,919 हुई

Coronavirus: बिहार में 2328 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 45,919 हुई

बिहार में आज 2328 नए कोरोना पॉजिटव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45919 हो गई है।

Coronavirus: बिहार में 2328 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 45,919 हुई- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Coronavirus: बिहार में 2328 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 45,919 हुई

पटना: बिहार में आज 2328 नए कोरोना पॉजिटव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45919 हो गई है। 24 घंटे के अंदर बिहार में कोरोना से केवल 4 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक मृतकों की संख्या 273 हो गई है। 

बिहार में कोरोना टेस्ट की रफ्तार भी बढ़ी है और पहले की तुलना में टेस्ट ज्यादा हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में 17794 लोगों की जांच की गई है। बिहार में अब जांच का कुल आंकड़ा 5 लाख के ऊपर चला गया है। राज्य में अब तक 5,04,629 लोगों की जांच हो चुकी है।