A
Hindi News बिहार मुजफ्फरपुर में कस्टमर बनकर आए चोर, बिल बनाने में बिजी हुआ ज्वेलर, तो जैकेट में रख लिए गहने; हैरान कर देगा CCTV फुटेज

मुजफ्फरपुर में कस्टमर बनकर आए चोर, बिल बनाने में बिजी हुआ ज्वेलर, तो जैकेट में रख लिए गहने; हैरान कर देगा CCTV फुटेज

मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान से सोने के गहने चोरी हो गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जब दुकानदार हिसाब-किताब में व्यस्त था, तब एक बदमाश ने मौका पाकर सोने के गहनों से भरा डिब्बा चुपचाप अपनी जैकेट की जेब में रख लिया।

कस्टमर बनकर आए...- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT कस्टमर बनकर आए बदमाशों ने गहने चुराए।

बिहार के मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान से लाखों रुपये के सोने के जेवर चोरी होने की वारदात सामने आई है। अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत CRPF कैंप के पास महमदपुर चौक स्थित मां रेखा ज्वेलर्स में ग्राहक बनकर आए दो शातिर बदमाशों ने लाखों रुपये के सोने के गहने चोरी कर लिए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

गहनों को पसंद कर बिल बनाने को कहा

पीड़ित दुकानदार राजा कुमार, जो मां रेखा ज्वेलर्स के संचालक हैं, ने बताया कि दो युवक उनकी दुकान पर आए और खुद को शादी के लिए खरीदारी करने वाला ग्राहक बताया। दोनों ने कई डिजाइन के सोने के गहने देखे। इनमें से कुछ गहनों को पसंद कर अलग रखवाया और बिल बनाने को कहा।

सोने के गहनों से भरा डिब्बा जैकेट में रखा

इसी दौरान, जब दुकानदार हिसाब-किताब में व्यस्त था, तब एक बदमाश ने मौका पाकर करीब 15 ग्राम सोने के गहनों से भरा डिब्बा चुपचाप अपनी जैकेट की जेब में रख लिया। एक बदमाश सफेद और लाल रंग की जैकेट पहने हुए था। इसके बाद दोनों ने कहा कि वे ATM से पैसे निकालकर आते हैं और गहने ले जाएंगे।

CCTV में कैद हुई बदमाशों की करतूत

काफी देर तक जब दोनों युवक वापस नहीं लौटे, तो दुकानदार को शक हुआ। जांच करने पर एक सोने का जेवर गायब मिला। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, जिसमें दोनों बदमाशों की चोरी करते हुए करतूत साफ तौर पर दिखाई दी। घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

(रिपोर्ट- संजीव कुमार)

यह भी पढ़ें-

मध्य प्रदेश: CCTV में प्रसिद्ध मंदिर के अंदर चोरी करते हुए दिखे चोर, दान पेटियां तोड़ीं और नकदी उड़ाई

CCTV फुटेज में देखें कि कैसे आंखों से कजरा चुराते हैं चोर, दुकानदार से बात करते हुए 12 लाख के जेवर लेकर युवक चंपत