A
Hindi News बिहार न्‍यूज बिहार: समस्तीपुर में मिट्टी धंसने से 3 महिलाओं और एक बच्चे समेत 5 की मौत

बिहार: समस्तीपुर में मिट्टी धंसने से 3 महिलाओं और एक बच्चे समेत 5 की मौत

बिहार के समस्तीपुर जिले में छठ पूजा के लिए मिट्टी की खुदाई के दौरान जमीन धंसने से 5 लोगों की मौत हो गई।

3 women, 1 child among 5 killed as earth caves in at Samastipur district- India TV Hindi 3 women, 1 child among 5 killed as earth caves in at Samastipur district

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में छठ पूजा के लिए मिट्टी की खुदाई के दौरान जमीन धंसने से 5 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मिट्टी धंसने से 3 महिलाओं और एक बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नजीरगंज गांव के कुछ लोग सुबह नजीरपुर सुरहनिया तालाब के पास छठ पूजा में चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लेने गए थे। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी लोग मिट्टी काट ही रहे थे कि उपर से मिट्टी का धंसने से बड़ा भाग गिर गया, जिसमें कई लोग दब गए। उजियारपुर के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि इस घटना में घटनास्थल पर ही 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि 2 लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। मृतकों की पहचान अमित कुमार (15), रुना देवी (30), राम कुमारी देवी (35), लाल पासवान (43) और शिवजी सिंह (50) के तौर पर हुई है। घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडीएम संजय उपाध्याय ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है।