A
Hindi News बिहार एयरलाइंस मैनेजर की हत्या के सवाल पर भड़के नीतीश कुमार, कहा-'पति-पत्नी के राज में कितना अपराध होता था?'

एयरलाइंस मैनेजर की हत्या के सवाल पर भड़के नीतीश कुमार, कहा-'पति-पत्नी के राज में कितना अपराध होता था?'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के मामले से जुड़े सवाल पर कहा कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस अपना काम पूरी मुस्तैदी से कर रही है।

एयरलाइंस मैनेजर की हत्या के सवाल पर भड़के नीतीश कुमार, कही यह बात- India TV Hindi Image Source : ANI/TWITTER एयरलाइंस मैनेजर की हत्या के सवाल पर भड़के नीतीश कुमार, कही यह बात

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के मामले से जुड़े सवाल पर कहा कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस अपना काम पूरी मुस्तैदी से कर रही है। वहीं इसी से जुड़े एक सवाल पर भड़कते हुए उन्होंने कहा कि क्या कोई अपराधी किसी को पहले से बताकर अपराध करता है। अगर किसी को इस अपराध के बारे में पता है तो वह पुलिस की मदद करे। 

अपराध पर कार्रवाई हो रही है, भूलिए मत
उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध की घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच में समय लगता है और पुलिस जांच में जुटी हुई है। उन्होंने कहा-'अपराध पर जितनी कार्रवाई हो रही है उसको भी भूलिए मत, यह दुखद है कि किसी की हत्या होती है, आप जान लीजिए कि हत्या का कोई कारण तो होता ही है और उसी की पूरी तरह से जांच करने में पुलिस जुट जाती है और अपराधी को पकड़ लेती है।'

मामले की जांच कर रही है स्पेशल टीम
उन्होंने इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर के हत्या पर कहा-'अभी जो घटना घटी है उसपर जिस तरह से काम हो रहा है, हमने खुद डीजीपी से पूछा और बात की, ये लोग स्पेशल टीम बनाकर देख रहे हैं। लेकिन आप जान लीजिए कि क्या इस तरह का अपराध कोई किसी से परमिशन लेकर करता है और आपको में से किसी को मालूम है तो बताइए, अगर कहीं से भी पता चले कि किसका मर्डर किसने किया तो बताना चाहिए।'

बिहार अपराध के मामले में 23वें नंबर पर
वहीं इस हत्याकांड से जुड़े एक सवाल पर नीतीश कुमार बौखला गए। उन्होंने कहा-'आपका सवाल बिल्कुल गलत है और अनउपयुक्त है, इस तरह से पुलिस को डिमॉर्लाइज मत करिए, अगर पुलिस वाला काम नहीं निभाता तो उसपर भी कार्रवाई होती है। हम आपसे ही पूछते हैं, क्या था 2005 से पहले, कितना हिंसा, कितना अपराध, आज वो स्थिति है क्या? पूरे बिहार और पूरे देश का हर साल का आंकड़ा जारी होता है, बिहार अपराध के मामले में 23वें नंबर पर है, लेकिन किसी की हत्या होती है तो यह दुखद है।

 जरा दूसरे राज्यों में भी चले जाइए
वहीं एक अन्य सवाल पर भड़कते हुए हुए उन्होने कहा-'आप अच्छी तरह जान लीजिए, जरा दूसरे राज्यों में भी चले जाइए। मैं भला आपसे कोई बात कर सकता हूं, आप इतने महान व्यक्ति हैं, आप किसके समर्थक हैं, मैं आपसे डायरेक्ट पूछता हूं, जिनको राज मिला 15 साल तक.. पति-पत्नी के राज में जितना अपराध होता रहा आप उसको क्यों नहीं हाईलाइट करते, हम कोई  भाषण नहीं दे रहे हैं। आज जो कुछ भी किसी के बारे में बोलते हैं, एक-एक पर एक्शन लिया जाता है। आपका तो हम कर नहीं सकते.. आपकी तो हम बड़ी इज्जत करते हैं, आपके जो खासियत सलाहकार हैं उनपर भी ध्यान दीजिए, नई ट्रेनिंग भी करवाइए।'