बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगा है। नवादा से आरजेडी की विधायक विभा देवी और रजौली से आरजेडी विधायक प्रकाश वीर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। विभा देवी बाहुबली विधायक राजवल्लभ यादव की पत्नी हैं, जो लंबे समय तक रेप के आरोप में जेल में रहने के बाद हाल में रिहा हुए हैं।
पीएम मोदी के साथ मंच पर नजर आए थे दोनों विधायक
कुछ दिन पहले गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर आरजेडी विधायक विभा देवी और प्रकाश वीर दिखे थे। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे, ये दोनों नेता आरजेडी छोड़ सकते हैं।
इस तरह RJD से बढ़ी दूरियां
तेजस्वी यादव ने जेडीयू के पूर्व विधायक कौशल यादव और उनकी पत्नी पूर्णिमा यादव को आरजेडी में शामिल कराया था। इसके बाद से ही राजवल्लभ यादव के परिवार की लालू परिवार से दूरी बढ़ती गई। पिछले लोकसभा चुनाव में भी तेजस्वी यादव ने राजवल्लभ यादव के भाई विनोद को टिकट नहीं दिया था। विनोद यादव निर्दलीय चुनाव लड़े थे।
तेजस्वी, लालू और राबड़ी देवी सभी आ रहे दिल्ली
महागठबंधन की सीट शेयरिंग को लेकर तेजस्वी यादव आज दिल्ली आ रहे हैं। दिल्ली में वह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ बैठक करेंगे। तेजस्वी यादव के साथ ही पिता लालू प्रसाद यादव और उनकी माता राबड़ी देवी प्लेन से दिल्ली आ रही हैं।
ये भी पढ़ें:
लालू परिवार में कलह बढ़ा! तेज प्रताप ने तेजस्वी और मीसा को X हैंडल पर किया अनफॉलो
भारत के समर्थन में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने दिया ऐसा बयान, पाकिस्तान को लगी मिर्ची, अफगान राजदूत को किया तलब