पटना: लालू परिवार में दिन ब दिन कलह बढ़ता ही जा रहा है। पार्टी और परिवार से बाहर निकाले गए तेज प्रताप यादव ने अब सोशल मीडिया एक्स पर अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और बड़ी बहन मीसा भारती को अनफॉलो कर दिया है। तेज प्रताप यादव सिर्फ अपने पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी और बहन राज लक्ष्मी यादव को एक्स हैंडल पर फॉलो कर रहे हैं।
'जन शक्ति जनता दल'
यह पारिवारिक तनाव RJD की एकजुटता को चुनौती दे रहा है। तेज प्रताप यादव ने अपनी नयी पार्टी 'जन शक्ति जनता दल' बनाकर बिहार चुनाव में उतरने का ऐलान किया है। इस पार्टी के वे खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उन्होंने पहले खुले तौर पर तेजस्वी यादव को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के भीतर ‘‘गद्दारों’’ से सावधान रहने की सलाह दी थी। लेकिन अब उन्होंने तेजस्वी को भी सोशल मीडिया एक्स से अनफॉलो कर दिया है।

सवाल पर भड़के तेज प्रताप
तेज प्रताप समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से विधायक हैं। और इस बार उन्होंने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। वहीं जब तेजप्रताप से इस संबंध में पूछा गया तो वे मीडिया पर भड़क उठे, उन्होंने कहा कि फालतू का सवाल करते हो जिसका कोई तुक ही नहीं पड़ता है, कौन किसको अनफॉलो किया कौन नहीं किया।
नॉमिनेशन करेंगे तो मिठाई खिलाएंगे
वहीं महुआ से नॉमिनेशन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नॉमिनेशन किया जाएगा तो आप लोगों को मिठाई खिलाया जाएगा। महुआ से राजद विधायक मुकेश रोशन पर हमला करते हुए कहा कि मैं फालतू लोगों का नाम नहीं लेना चाहता हूं। कौन एक्टिव है कौन एक्टिव नहीं है उससे हमको मतलब नहीं है।





