Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. तेज प्रताप यादव का नया ऐलान, अपने सरकारी आवास पर शुरू करेंगे जनता दरबार, बताई ये तारीख

तेज प्रताप यादव का नया ऐलान, अपने सरकारी आवास पर शुरू करेंगे जनता दरबार, बताई ये तारीख

तेज प्रताप ने ऐलान किया है कि वह 30 जून से अपने आवास पर जनता दरबार शुरू करेंगे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी शेयर की है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Niraj Kumar Published : Jun 26, 2025 02:29 pm IST, Updated : Jun 26, 2025 02:42 pm IST
Tej Pratap- India TV Hindi
Image Source : TWITTER तेज प्रताप यादव

पटना: लालू प्रसाद के बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव ने अब नया ऐलान कर अपने विरोधियों  के माथे पर पसीना ला दिया है। तेज प्रताप ने ऐलान किया है कि वह 30 जून से अपने आवास पर जनता दरबार शुरू करेंगे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी शेयर की है। 

क्या है जनता दरबार की टाइमिंग?

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा-जनता का दरबार, जनसमस्याओं का सीधा समाधान,आपके बीच, आपकी आवाज़ बनने के लिए तत्पर, आइए साथ मिलकर रचें बिहार का नया अध्याय,सदैव आपके साथ ,सदैव बिहार के साथ..सोमवार दिनांक 30 जून से 26 एम स्ट्रेड रोड स्थित मेरे आवास से जनता दरबार शाम 6 से 8 बजे तक होगी।

लालू प्रसाद ने पार्टी से निकाला

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अक्सर विवादों में रहते हैं। हाल ही में उन्हें पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया था। दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर कहा था कि वह उस युवती के साथ रिलेशन में हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों को उनके वैवाहिक विवाद की याद आ गई जो कुछ साल पहले चर्चा में रहा था।

उन्होंने लिखा, ‘‘वह काफी समय से यह बात सबके सामने रखना चाहते थे, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि कैसे कहें।’’ उन्होंने कहा कि आज उन्होंने हिम्मत करके फेसबुक के माध्यम से अपने दिल की बात साझा करने का फैसला किया। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों को यह बात पसंद नहीं आई और कई लोगों ने 37 वर्षीय राजनीतिक नेता पर उनकी शादी को लेकर तंज कसा, जो 2018 में काफी धूमधाम से हुई थी।

रोगा राय की पोती ऐश्वर्या से हुई थी शादी

तेज प्रताप ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या से शादी की थी। हालांकि, कुछ ही महीनों के भीतर ऐश्वर्या ने यह आरोप लगाते हुए घर छोड़ दिया कि उनके पति और ससुराल वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया है। इसके बाद, ऐश्वर्या के पिता एवं पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने राजद छोड़ दी और अपनी बेटी की लड़ाई ‘‘राजनीतिक और कानूनी रूप से’’ लड़ने का संकल्प लिया। दंपति की तलाक याचिका यहां परिवार अदालत में लंबित है। तब से दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। एक ओर जहां तेज प्रताप ने अपनी पत्नी पर गुजारा भत्ता के रूप में मोटी रकम मांगने का आरोप लगाया है, वहीं ऐश्वर्या का आरोप है कि वह (तेज प्रताप) मादक पदार्थ का सेवन करते हैं और अकेले में, महिलाओं के परिधान पहनते हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement