Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया को आखिरी 2 मैचों में नहीं मिलेगा कप्तान का साथ? जीत के बाद कमिंस ने दिया बड़ा संकेत

ऑस्ट्रेलिया को आखिरी 2 मैचों में नहीं मिलेगा कप्तान का साथ? जीत के बाद कमिंस ने दिया बड़ा संकेत

पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। अब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 21, 2025 02:39 pm IST, Updated : Dec 21, 2025 02:39 pm IST
Pat cummins- India TV Hindi
Image Source : AP पैट कमिंस

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 11 दिन के खेल में एशेज 2025-26 पर कब्जा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को 82 रनों से हराया और एशेज ट्रॉफी बरकरार रखी। तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत में कप्तान पैट कमिंस ने अहम भूमिका निभाई। अब चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा, जिसमें पैट कमिंस का खेलना मुश्किल है। पैट कमिंस ने संकेत दिया है कि वह बॉक्सिंग डे टेस्ट में बाहर बैठ सकते है और संभव है कि मौजूदा सीरीज में दोबारा मैदान पर न उतरें। पीठ की चोट से उबरने के बाद कमिंस के लिए यह पांच महीने से ज्यादा समय बाद पहला टेस्ट मैच था, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके।

मेलबर्न में खेलना मुश्किल

जीत के बाद कमिंस ने कहा कि काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं, लेकिन बाकी सीरीज को लेकर अभी इंतजार करना होगा। हमने काफी आक्रामक तैयारी की थी, यह जानते हुए कि यह एशेज है जिसे जीतना है और हमें लगा कि यह इसके लायक था। अब जब सीरीज जीत ली गई है, तो शायद यह कहने का वक्त है कि काम पूरा हो गया है और अब जोखिम का फिर से आकलन कर सकते हैं। कमिंस ने साफ किया कि मेलबर्न में होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलना उनके लिए मुश्किल है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में इस पर फैसला होगा। उन्हें नहीं लगता कि वह मेलबर्न टेस्ट खेलेंगे और फिर सिडनी को लेकर चर्चा करेंगे। जब तक सीरीज का फैसला नहीं हुआ था, तब तक जोखिम उठाने और कोशिश करने का फैसला किया था, लेकिन अब हालात बदल गए हैं।

जमकर की एलेक्स कैरी की तारीफ

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कमिंस ने कहा कि यह अहसास शानदार है। हम इस सीरीज के बारे में लंबे समय से सोच रहे थे। आज का दिन आसान नहीं था, लेकिन हमने काम पूरा किया। ड्रेसिंग रूम में जबरदस्त उत्साह है। कमिंस ने टीम के निरंतर दबाव बनाने वाले गेंदबाजी आक्रमण, बेहतरीन फील्डिंग और विकेट के पीछे एलेक्स कैरी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में धैर्य और लगातार मेहनत ही सफलता की कुंजी है। पूरे मैच में ऑस्ट्रेलिया का अटैक सबसे खास रहा, जबकि फील्डिंग शानदार थी और एलेक्स कैरी ने स्टंप के पीछे बेहतरीन खेल दिखाया। 

यह भी पढ़ें:

रोहित शर्मा और विराट कोहली का साल 2025 में कायम रहा जलवा, दोनों बल्लेबाजों ने ठोके इतने रन

मिचेल स्टार्क ने साल 2025 में रचा कीर्तिमान, जेम्स एंडरसन और शॉन पोलॉक को भी पछाड़ा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement