A
Hindi News बिहार तेज प्रताप ने भर दिया लाखों का बिजली बिल, 2022 से नहीं भरा था, कनेक्शन नहीं कटने पर हो रहा था बवाल

तेज प्रताप ने भर दिया लाखों का बिजली बिल, 2022 से नहीं भरा था, कनेक्शन नहीं कटने पर हो रहा था बवाल

तेज प्रताप यादव ने कई साल से बिल नहीं भरा था। अब यह बिल भर दिया गया है। हालांकि, उनका बिल लाखों में हो गया था। इसके बावजूद कनेक्शन नहीं कटा था। इस पर सवाल खड़े हो रहे थे।

Tej pratap- India TV Hindi Image Source : PTI तेज प्रताप यादव

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के लिए यह साल बेहद मुश्किल भरा रहा है। पहले उन्हें परिवार और पार्टी से अलग किया गया फिर विधानसभा चुनाव में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद सामने आया कि उन्होंने 2022 से बिजली का बिल नहीं भरा है। कई रिपोर्ट में दावा किया गया कि पटना के बेउर में बने तेज प्रताप के घर का बिल जुलाई 2022 के बाद से नहीं भरा गया है। इस वजह से बकाया बिजली बिल की कीमत 3.61 लाख पहुंच गई है। यह खबर सामने आने के बाद सवाल खड़े होने लगे कि अभी तक तेज प्रताप के घर का कनेक्शन क्यों नहीं काटा गया है। हालांकि, अब खबर आ रही है कि तेज प्रताप ने बकाया बिल भर दिया है।

कितना बकाया था बिल?

रिपोर्ट के अनुसार तेज प्रताप के नाम पर बिजली के दो कनेक्शन थे। पहल कनेक्शन उनके बेउर वाले घर का था, जिसका कनेक्शन नंबर 101232456 है। इसका बिल आखिरी बार 20 जुलाई 2022 में भरा गया था। उस समय 104799 रुपये जमा किए गए थे। इसके बाद बिल नहीं भरा गया और कुल बिल 3.61 लाख पहुंच गया। वहीं, दूसरा कनेक्शन जुलाई 2012 में कराया गया था। इस थ्री फेज लाइन शहरी कनेक्शन का नंबर 010204475009 है। इस कनेक्शन पर भी 230160 रुपये का बिल बकाया था और 23681 लेट फीस लगने के बाद कुल बिल 324974 रुपये बचा था।

25 हजार से ज्यादा बिल होने पर कट जाता है कनेक्शन

नियमों के अनुसार किसी भी कनेक्शन पर बिजली का बकाया बिल 25000 रुपये से ज्यादा होने पर कनेक्शन काट दिया जाता है, लेकिन तेज प्रताप के मामले में ऐसा नहीं हुआ। इस वजह से बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, बिजली विभाग ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए सभी घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा रहा है। इससे उपभोक्ताओं को बिजली का उपयोग करने से पहले ही पैसे देने होते हैं।

यह भी पढ़ें-

किस शराब को पीने से होगा फायदा, जीतन राम मांझी ने बताया, कहा- 'शराब पीने वाले मजदूरों को नहीं पकड़ना चाहिए'

JDU सांसद विजयलक्ष्मी देवी से मांगी 10 लाख की रंगदारी, पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी