Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. किस शराब को पीने से होगा फायदा, जीतन राम मांझी ने बताया, कहा- 'शराब पीने वाले मजदूरों को नहीं पकड़ना चाहिए'

किस शराब को पीने से होगा फायदा, जीतन राम मांझी ने बताया, कहा- 'शराब पीने वाले मजदूरों को नहीं पकड़ना चाहिए'

जीतन राम मांझी ने कहा कि उनके पिता ईख और महुआ की शराब बनाते थे। इसे पीने से फायदा होगा। हालांकि, उनके समाज पर शराब बनाने की वजह से पांच लाख का मुकदमा हो चुका है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 08, 2025 11:20 am IST, Updated : Dec 08, 2025 11:20 am IST
Jitan Ram manjhi- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT जीतन राम मांझी

गया में आयोजित एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बताया कि किस शराब को पीने से फायदा मिलता है। शराबबंदी का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के पास उन्होंने तीसरी बार समीक्षा करने के लिए भेजा है। मांझी ने कहा कि उनके पिता ईख और महुआ का बनाते थे शराब। वह शराब पीने से फायदा होता है। पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि हजारों हजार गैलन शराब वालों को पुलिस गट्टा लेकर छोड़ देते है और हमारे आदमी को फूंकवाकर जेल भेजते हैं।

बिहार सीएम नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि 20 साल तक नीतीश कुमार सीएम रहे। इसलिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में नाम दर्ज हुआ है। यह सौभाग्य की बात है। जब हम 1980 में थे तो स्कूल का भवन नहीं था। सभी लोग पेड़ के नीचे पढ़ते थे। आज बिहार के सभी जगह स्कूल है। सरकारी स्कूल के शिक्षक नहीं पढ़ाते हैं। गरीब घर के लड़के लोग सरकारी स्कूल में पढ़ते है। अमीर घर के लोग तक 10 लाख,20 लाख रुपए देकर प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते है।

 

सूखे की समस्या पर नीतीश को घेरा

मांझी ने कहा कि दक्षिण बिहार सूखा से और उतरी बिहार बाढ़ से ग्रसित है। उज्जैन में भी सूखा रहता था। वहां नर्मदा नदी से 85 किमी दूर से पानी लाकर शिप्रा नदी से जोड़ा। यहां भी सोन नदी का पानी 35 किमी लाकर फल्गु नदी में गिराते। इससे साल भर 10 से 15 फीट पानी रहता। जिले के सूखाग्रस्त इलाके की सिंचाई करते। हमें 9 महीना में ही हटा दिया गया। 100 करोड़ जमा कर दिए थे। 700 करोड़ की योजना था। जब हमें हटा दिया गया तो सोचा कि आगे आने वाले इसे करेंगे, लेकिन नीतीश कुमार गंगा से पानी लाए, लेकिन उससे सिंचाई नहीं होती है। कभी कभी बोलते हैं तो नीतीश कुमार गुस्सा जाते हैं। 

शराबबंदी पर क्या कहा?

शराबबंदी पर नीतीश कुमार को तीसरा समीक्षा के लिए भेजे हैं। उसमें यह है कि कोई मजदूर काम करके शराब पीकर घर जा रहा है तो उसे पकड़ना नहीं चाहिए। लेकिन पुलिस लोग हजारों हजारों गैलन शराब वाला के गट्टा लेकर छोड़ देते है, लेकिन हमारा आदमी को फूंकवाकर जेल भेज देते हैं। एक पुलिस के बल पर ही हम राजनीति में आते हैं। हमारा भाई पुलिस में था। वहीं भाई के कारण हम अपनी नौकरी छोड़कर राजनीति में आए और यहां तक पहुंचे हैं। आज जो शराब बनाते है उसमें नौसादर दे देते है ऑक्सीटॉसिन सुई देते है। वही शराब पीने से मर जा रहे हैं। इसलिए शराब नहीं पीएं। हमारे पिता शराब बनाते थे। महुआ और ईख का रस से बनाते थे। वह शराब पीजिए फायदा करेगा। आज 5 लाख मुकदमा है हमारा समाज पर है।

(गया से अजीत कुमार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

JDU सांसद विजयलक्ष्मी देवी से मांगी 10 लाख की रंगदारी, पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

बचपन के प्यार को पाने के लिए पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, पति को रास्ते से हटाने के लिए दी 1.5 लाख की सुपारी

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement