Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बचपन के प्यार को पाने के लिए पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, पति को रास्ते से हटाने के लिए दी 1.5 लाख की सुपारी

बचपन के प्यार को पाने के लिए पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, पति को रास्ते से हटाने के लिए दी 1.5 लाख की सुपारी

पत्नी शादी से पहले ही अपने बचपन के प्रेमी से प्यार करती थी और शादी के बाद भी यह रिश्ता खत्म नहीं हुआ। इसके बाद, पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 07, 2025 08:13 pm IST, Updated : Dec 07, 2025 08:13 pm IST
बचपन के प्यार को जारी रखने के लिए पति को रास्ते से हटाना चाहती थी पत्नी- India TV Hindi
Image Source : REPORTER बचपन के प्यार को जारी रखने के लिए पति को रास्ते से हटाना चाहती थी पत्नी

बिहार के सुपौल जिले की पुलिस ने हत्या के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा किया है, जिसमें एक पत्नी ने अपने बचपन के प्रेमी के साथ मिलकर अपने गल्ला व्यवसायी पति की हत्या की खतरनाक साजिश रची थी। इस मामले में पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी समेत चार आ19:38 07-12-2025 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और हथियार एवं सुपारी की रकम बरामद की है।

यह मामला जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के महेशुआ वार्ड 10 का है, जहां बीते 26 नवंबर की देर शाम गल्ला व्यवसायी शशिरंजन जायसवाल पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ चार गोलियां दागी थीं। पुलिस ने शुरू में इसे सामान्य आपराधिक घटना समझा, लेकिन जांच ने मामले की दिशा बदल दी।

अपराधियों को एक लाख एडवांस में मिला था

पुलिस जांच में सामने आया कि शशिरंजन की पत्नी सोनी कुमारी शादी से पहले ही अपने बचपन के प्रेमी ब्रजेश कुमार से प्यार करती थी और शादी के बाद भी यह रिश्ता खत्म नहीं हुआ। धीरे-धीरे यह रिश्ता एक खौफनाक मोड़ पर पहुंच गया। पति को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर शशिरंजन की हत्या की योजना बनाई।

ब्रजेश ने अपने दो अपराधी दोस्तों, मधेपुरा के सुधांशु कुमार और रूपेश कुमार से संपर्क किया। हत्या के लिए डेढ़ लाख रुपये की सुपारी तय हुई, जिसमें से ब्रजेश ने अपराधियों को एक लाख रुपये एडवांस में दे दिए थे। चारों ने मिलकर शशिरंजन के घर और दुकान की रेकी की और हथियार खरीदे।

बाजार से घर लौट रहे थे, तभी हुआ हमला

26 नवंबर की शाम लगभग 7 बजकर 50 मिनट पर रूपेश और सुधांशु ब्लू रंग की अपाची बाइक (BR 43 AF 5894) पर सवार होकर महेशुआ पोखर के पास पहुंचे। जैसे ही शशिरंजन जायसवाल बाजार से घर लौट रहे थे, घात लगाए बैठे सुधांशु ने उन पर ताबड़तोड़ चार गोलियां दाग दीं। अपराधियों को लगा कि उन्होंने अपना काम पूरा कर दिया है और वे हथियार पोखर के पास बांसबिट में छिपाकर फरार हो गए।

एसपी शरथ आर एस के निर्देश पर एसडीपीओ विभाष कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पहले ब्रजेश को दबोचा। पूछताछ में ब्रजेश ने पूरा राज उगल दिया, जिसके बाद पुलिस ने सुधांशु और रूपेश को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने क्या किया बरामद?

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल एक पिस्तौल, एक देशी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, अपाची बाइक, 5 मोबाइल फोन और सुपारी की रकम में से बचे हुए 62 हजार रुपये बरामद किए हैं।

पुलिस ने पत्नी सोनी कुमारी, प्रेमी ब्रजेश कुमार और दोनों शूटरों सुधांशु और रूपेश को गिरफ्तार कर लिया है। गल्ला व्यवसायी शशिरंजन जायसवाल का इलाज चल रहा है और उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।

(रिपोर्ट- संत सरोज)

ये भी पढ़ें-

मुर्शिदाबाद में नई 'बाबरी मस्जिद' के निर्माण की मुहिम तेज, 6 दिसंबर को नींव रखे जाने के बाद 10 लाख ईंटें और 3 करोड़ चंदा जुटा

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: गाजियाबाद के एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, छुट्टियां मनाने गए थे

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement