बिहार के सुपौल जिले की पुलिस ने हत्या के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा किया है, जिसमें एक पत्नी ने अपने बचपन के प्रेमी के साथ मिलकर अपने गल्ला व्यवसायी पति की हत्या की खतरनाक साजिश रची थी। इस मामले में पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी समेत चार आ19:38 07-12-2025 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और हथियार एवं सुपारी की रकम बरामद की है।
यह मामला जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के महेशुआ वार्ड 10 का है, जहां बीते 26 नवंबर की देर शाम गल्ला व्यवसायी शशिरंजन जायसवाल पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ चार गोलियां दागी थीं। पुलिस ने शुरू में इसे सामान्य आपराधिक घटना समझा, लेकिन जांच ने मामले की दिशा बदल दी।
अपराधियों को एक लाख एडवांस में मिला था
पुलिस जांच में सामने आया कि शशिरंजन की पत्नी सोनी कुमारी शादी से पहले ही अपने बचपन के प्रेमी ब्रजेश कुमार से प्यार करती थी और शादी के बाद भी यह रिश्ता खत्म नहीं हुआ। धीरे-धीरे यह रिश्ता एक खौफनाक मोड़ पर पहुंच गया। पति को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर शशिरंजन की हत्या की योजना बनाई।
ब्रजेश ने अपने दो अपराधी दोस्तों, मधेपुरा के सुधांशु कुमार और रूपेश कुमार से संपर्क किया। हत्या के लिए डेढ़ लाख रुपये की सुपारी तय हुई, जिसमें से ब्रजेश ने अपराधियों को एक लाख रुपये एडवांस में दे दिए थे। चारों ने मिलकर शशिरंजन के घर और दुकान की रेकी की और हथियार खरीदे।
बाजार से घर लौट रहे थे, तभी हुआ हमला
26 नवंबर की शाम लगभग 7 बजकर 50 मिनट पर रूपेश और सुधांशु ब्लू रंग की अपाची बाइक (BR 43 AF 5894) पर सवार होकर महेशुआ पोखर के पास पहुंचे। जैसे ही शशिरंजन जायसवाल बाजार से घर लौट रहे थे, घात लगाए बैठे सुधांशु ने उन पर ताबड़तोड़ चार गोलियां दाग दीं। अपराधियों को लगा कि उन्होंने अपना काम पूरा कर दिया है और वे हथियार पोखर के पास बांसबिट में छिपाकर फरार हो गए।
एसपी शरथ आर एस के निर्देश पर एसडीपीओ विभाष कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पहले ब्रजेश को दबोचा। पूछताछ में ब्रजेश ने पूरा राज उगल दिया, जिसके बाद पुलिस ने सुधांशु और रूपेश को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने क्या किया बरामद?
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल एक पिस्तौल, एक देशी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, अपाची बाइक, 5 मोबाइल फोन और सुपारी की रकम में से बचे हुए 62 हजार रुपये बरामद किए हैं।
पुलिस ने पत्नी सोनी कुमारी, प्रेमी ब्रजेश कुमार और दोनों शूटरों सुधांशु और रूपेश को गिरफ्तार कर लिया है। गल्ला व्यवसायी शशिरंजन जायसवाल का इलाज चल रहा है और उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।
(रिपोर्ट- संत सरोज)
ये भी पढ़ें-
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: गाजियाबाद के एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, छुट्टियां मनाने गए थे