A
Hindi News बिहार "NDA ने देश को धोखा दिया", विपक्षी दलों की मेगा बैठक से पहले तेज प्रताप यादव आया बयान, जानें क्या कहा

"NDA ने देश को धोखा दिया", विपक्षी दलों की मेगा बैठक से पहले तेज प्रताप यादव आया बयान, जानें क्या कहा

बेंगलुरु में विपक्ष की मेगा बैठक आज शाम 6 बजे शुरू होगी। उससे पहले बिहार के मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की बैठक की शुरुआत बिहार की धरती से हुई है और बेंगलुरु में सफल होगी।

तेज प्रताप यादव- India TV Hindi Image Source : ANI तेज प्रताप यादव

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष एकजुट होने की तैयारी में है। पटना के बाद बेंगलुरु में आज विपक्ष दलों की मीटिंग का सेकेंड राउंड है। बेंगलुरु में विपक्ष की दूसरी बैठक आज शाम 6 बजे शुरू होगी। उससे पहले बिहार के मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव और 2025 के बिहार चुनाव के लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं। महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है। 

"एनडीए की बैठक से कोई फर्क नहीं पड़ता"

प्रताप यादव ने कहा कि विपक्षी बैठक की शुरुआत बिहार की धरती से हुई है और बेंगलुरु में सफल होगी। विपक्षी दलों की बेंगलुरु में हो रही मेगा बैठक के बीच बीजेपी ने 18 जुलाई को एनडीए के घटक दलों की बैठक बुलाई है। इसे लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि एनडीए की बैठक से कोई फर्क नहीं पड़ता। लोगों ने एनडीए को देख लिया है कि उन्होंने देश को कैसे धोखा दिया है।"

बैठक में ये नेता होंगे शामिल

कांग्रेस की तरफ से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे तीनों होंगे। नीतीश कुमार, लालू यादव, तेजस्वी यादव होंगे। ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे होंगे। अखिलेश यादव के साथ जयंत चौधरी भी आएंगे। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व चीफ मिनिस्टर फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती बेंगलुरू में मौजूद होंगे। CPIM के सीताराम येचुरी और CPI के डी.राजा भी वहां होंगे।

विपक्ष की बैठक का एजेंडा 

  • पहला एजेंडा है 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की ड्रॉफ्टिंग और गठबंधन के लिए कमेटी का गठन करना।
  • बैठक का दूसरा एजेंडा है अलग-अलग पार्टियों के सम्मेलन, रैलियों को देखते हुए दो दलों के बीच मतभेदों को दूर करना।
  • तीसरा एजेंडा सीटों से जुड़ा हुआ है, इसमें राज्यों के आधार पर सीट शेयरिंग के मामले पर चर्चा की जाएगी।
  • चौथा एजेंडा EVM से जुड़ा हुआ है, आज की बैठक में इस पर चर्चा होगी और चुनाव आयोग को सुझाव देने के लिए प्वाइंट्स बनेंगे।
  • अभी गठबंधन का नाम पीडीए है। इस गठबंधन को क्या नया नाम दिया जा सकता है इस पर भी आज चर्चा होगी।
  • इसके साथ ही इस गठबंधन के लिए एक ऑफिस तय करने पर भी इस बैठक में बात होगी।