A
Hindi News बिहार चादर ओढ़कर आए 6 चोर, कपड़ा शोरूम का शटर उखाड़ अंदर घुसे, CCTV में फंस गए

चादर ओढ़कर आए 6 चोर, कपड़ा शोरूम का शटर उखाड़ अंदर घुसे, CCTV में फंस गए

मुजफ्फरपुर में चोरों ने एक कपड़ा शोरूम पर धावा बोल दिया। दिलचस्‍प बात ये है कि चोरों ने इस वारदात को अंजाम देते वक्‍त अपनी शॉल का इस्‍तेमाल किया ताकि कोई उन्‍हें चोरी करते वक्‍त देख न सके। लेकिन उनकी पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

चोरी की पूरी वारदात...- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद।

पुलिस से बचने के लिए चोर नए-नए तरीके अपनाते हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर में भी चोरों का एक ऐसा ही तरीका देखने को मिला जब शातिर चोरों ने चोरी की एक वारदात के दौरान चादर का इस्‍तेमाल किया। दरअसल, मुजफ्फरपुर में कपड़ा शोरूम में चोरों ने बेहद शातिर तरीके से तीन लाख 77 हजार 300 रुपये की चोरी की। चोरों ने शोरूम अंजाम देते वक्‍त चादर का इस्‍तेमाल किया जिससे की कोई उन्‍हें चोरी करते वक्‍त देख न सके। हालांकि सीसीटीवी कैमरे की वजह से चोर फंस गए और यह पूरी घटना उसमें कैद हो गई।

कपड़ा शोरूम पर 6 चोरों ने बोला धावा

घटना काजी मोहम्मदपुर थाना के माड़ीपुर चौक इलाके के बनारसी कलांजलि कपड़े के शोरूम की है, जहां शुक्रवार की अलसुबह 4 बजकर आठ मिनट पर 6 चोर आए। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि 6 की संख्या में चोर आए। इन सभी के चेहरे ढ़ंके थे। पहले ये सभी सड़क से आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखे हुए थे। इसके बाद वाहनों की संख्या कम होने पर सभी ने मिलकर शटर उखाड़ा।

चादर की आड़ में शटर उखाड़ा

इस दौरान 2 चोर अपने ओढ़े हुए शॉल दोनों हाथ में पकड़कर ताने हुए थे, ताकि सड़क से आने जाने वाले को यह न लगे की शटर उखाड़ा जा रहा है। कुछ ही सेंकड में शटर को उखाड़कर दुकान के अंदर एक चोर प्रवेश करता है। जहां वह गल्ला को तोड़कर उसमें से नकदी की चोरी करता है। चोरी के बाद वह अपना एक फुट का खंती वहीं छोड़ देता है। गल्ला को क्षतिग्रस्त कर रुपये बैग में भरने के बाद दुकान के अंदर घुसे चोर ने चालाकी दिखाई। उसने दुकान के बाहर रुके अपने साथियों से नजर छिपाकर कुछ रुपये अपने जूते में भी छिपाए।

हालांकि चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। 

(रिपोर्ट- संजीव कुमार)

यह भी पढ़ें-

मुंबई: दिन में ऑटो से रेकी फिर एक ही रात में 8 घरों में चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात, पुलिस ने 3 को दबोचा-VIDEO