कर्नाटक के गदग में 80 लाख के गहने चोरी करने के बाद एक चोर महाराष्ट्र की तरफ भाग रहा था। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी के चलते वह महाराष्ट्र में ही पकड़ा गया। चोर गुजरात का रहने वाला है। ऐसे में संभव है कि वह भागकर अपने घर जा रहा था, लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही उसे पकड़ लिया और छह घंटे के अंदर चोरी की घटना का पर्दाफाश किया।
गदग जिला पुलिस ने ज्वेलरी शो रूम में चोरी की एक घटना को कुछ घंटों में सुलझाते हुए गहने चोरी करने वाले मोहम्मद हुसैन को अरेस्ट कर लिया। आरोपी के पास से 80 लाख रुपए मूल्य के सोने के गहने भी बरामद कर लिए गए हैं।
छह घंटे में सुलझाया मामला
जिला पुलिस सुपरिटेंडेंट रोहन जगदीश ने बताया कि शहर के टोंटादार्य मठ के पास शांतदुर्गा ज्वेलर्स में हुई चोरी का मामला सिर्फ छह घंटे में सुलझ गया। गुरुवार को टाउन पुलिस स्टेशन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान मोहम्मद हुसैन, पिता मोहम्मद मुस्तफा सिद्दीकी, अहमदाबाद, गुजरात के रहने वाले के रूप में हुई है। आरोपी घटना से एक हफ्ते पहले से शांतदुर्गा ज्वेलर्स के बगल वाले लॉज में रुका हुआ था। उसने सोने की दुकान की तीसरी मंजिल की खिड़की की लोहे की सलाखों को काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया, अंदर घुसा और सामान चुरा लिया।
पुलिस ने क्या बताया?
एसपी ने बताया, "चोरी की घटना के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज देखे। इसके साथ ही लॉज के रिकॉर्ड की जांच की गई। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी महाराष्ट्र की ओर जा रहा था। पुलिस ने महाराष्ट्र के सोलापुर और सांगली जिलों की पुलिस के साथ जानकारी शेयर करने के बाद उनकी मदद से आरोपी को किन्नी नाका के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है और चोरी में इस्तेमाल किया गया गैस कटर और दूसरे औजार भी जब्त कर लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें-
वक्फ संपत्तियां UMEED पोर्टल पर आधी भी नहीं हो पाई अपलोड, आज है आखिरी तारीख, अब आगे क्या?
यूपी: 4 सेकेंड में 10 चप्पल मारा, झांसी में दलित युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल