A
Hindi News बिज़नेस एयरटेल ने सैटेलाइट फर्म वनवेब में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदी

एयरटेल ने सैटेलाइट फर्म वनवेब में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदी

लंदन: सभी को किफायती इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में भारती एंटरप्राइजेज ने वनवेब में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदी है। वनवेब की योजना वर्ष 2019 तक उपग्रहों का इस्तेमाल कर संचार सेवाएं उपलब्ध कराने की

एयरटेल ने सैटेलाइट...- India TV Hindi एयरटेल ने सैटेलाइट फर्म वनवेब में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदी

लंदन: सभी को किफायती इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में भारती एंटरप्राइजेज ने वनवेब में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदी है। वनवेब की योजना वर्ष 2019 तक उपग्रहों का इस्तेमाल कर संचार सेवाएं उपलब्ध कराने की है।

वनवेब ने अपने निवेशकों से परियोजना के लिए 50 करोड़ डालर प्राप्त किया है और उसकी योजना 2019 तक सेवाएं शुरू करने की है।
वर्ष 2012 में स्थापित वनवेब शुरआत में 648 उपग्रहों के समूह के साथ एक संचार नेटवर्क तैयार कर रही है। कंपनी में निवेश करने वालों में क्वालकॉम, वर्जिन ग्रुप, एयरबस ग्रुप और कोका-कोला कंपनी शामिल है।