A
Hindi News बिज़नेस वालमार्ट के सभी कैश एंड कैरी स्टोर आनलाइन हुए

वालमार्ट के सभी कैश एंड कैरी स्टोर आनलाइन हुए

नई दिल्ली: प्रमुख खुदरा कंपनी वालमार्ट ने आज कहा कि उसने भारत में अपने सभी कैश एंड कैरी स्टोर का आनलाइन एकीकरण कर दिया है। कंपनी ने इसके तहत अपने सभी 20 स्टोर का ओमनी

वालमार्ट के सभी कैश...- India TV Hindi वालमार्ट के सभी कैश एंड कैरी स्टोर आनलाइन हुए

नई दिल्ली: प्रमुख खुदरा कंपनी वालमार्ट ने आज कहा कि उसने भारत में अपने सभी कैश एंड कैरी स्टोर का आनलाइन एकीकरण कर दिया है। कंपनी ने इसके तहत अपने सभी 20 स्टोर का ओमनी चैनल के जरिए आनलाइन एकीकरण किया है। उल्लेखनीय है कि कंपनी यहां बेस्ट प्राइज ब्रांड से स्टोर चलाती है। 

इसके तहत वालमार्ट के कैश एंड कैरी स्टोर के सदस्य बेस्टप्राइसडाटइन के जरिए जुड़ जाएंगे जहां वे आनलाइन खरीदारी कर सकेंगे।

वालमार्ट इंडिया के अध्यक्ष व सीईओ कृश अय्यर ने कहा है कि स्मार्टफोन व टैबलैट जैसे उपकरणों के बढते उपयोग को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। कंपनी को अपने सदस्यों से अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। कंपनी ने लखनउ व हैदराबाद बेस्ट प्राइस स्टोर के सदस्यों के लिए बी2बी ई कामर्स प्लेटफार्म जुलाई 2014 में शुरू किया था। अब सभी 20 स्टोर इससे जोड़ दिए गए हैं।