A
Hindi News बिज़नेस ऑडी ने पेश की नई A6 35 TFSI, कीमत 45.90 लाख रुपए

ऑडी ने पेश की नई A6 35 TFSI, कीमत 45.90 लाख रुपए

नई दिल्ली: जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने आज नई A6 35 TFSI पेश की जिसकी कीमत दिल्ली के शोरूम में 45.90 लाख रुपए होगी। ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने कहा नई ऑडी

ऑडी ने पेश की नई A6 35 TFSI,...- India TV Hindi ऑडी ने पेश की नई A6 35 TFSI, कीमत 45.90 लाख रुपए

नई दिल्ली: जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने आज नई A6 35 TFSI पेश की जिसकी कीमत दिल्ली के शोरूम में 45.90 लाख रुपए होगी। ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने कहा नई ऑडी A6 मेट्रिक्स, नR ऑडी A6 35 TFSI विशिष्ट सेडान गाडि़यों के बाजार में हमारी सफलता को नयी उंचायी पर ले जाएगी। ऑडी ने कहा कि नया 1.8 लीटर का TFSI ईंजन ऑडी ए6 के लिए नयी प्रवेश-स्तरीय इकाई है।

मारुति ने बाजार में उतारी वैगनआर एडवांस

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने लोकप्रिय मॉडल वैगनआर का एडवांस मॉडल सीमित संख्या में पेश किया है जिसकी कीमत दिल्ली के शोरूम में 4.30 लाख रुपए है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि त्योहारी मौसम से पहले पेश वैगनआर एडवांस तीन महीने के लिए पेश किया जा रहा है। यह मॉडल दो स्वरूप - एलएक्सआई पेट्रोल और एलएक्सआई सीएनजी - में पेश किया गया है। एलएक्सआई पेट्रोल की कीमत दिल्ली के शोरूम में 4.30 लाख रुपए है जबकि एलएक्सआई सीएनजी की कीमत 4.84 लाख रुपए है। मारुति सुजुकी इंडिया के विपणन प्रमुख विनय पंत ने कहा 'त्योहारी मौसम में हमें कई तरह की नई विशेषताओं के साथ वैगनआर एडवांस पेश कर खुशी हो रही है।'