A
Hindi News बिज़नेस डेल ने लॉन्च किए 5 नए प्रोडक्ट्स

डेल ने लॉन्च किए 5 नए प्रोडक्ट्स

नई दिल्ली: कंप्यूटर निर्माता कंपनी डेल ने आज भारतीय बाजार में 5 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए है। इनमें से Dell XPS 13, Alienware 15, Alienware 17, Dell Inspiron 5000 laptops, और Dell Venue 8 7840

DEL ने लॉन्च किया दुनिया...- India TV Hindi DEL ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला टैबलेट

नई दिल्ली: कंप्यूटर निर्माता कंपनी डेल ने आज भारतीय बाजार में 5 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए है। इनमें से Dell XPS 13, Alienware 15, Alienware 17, Dell Inspiron 5000 laptops, और Dell Venue 8 7840 टेबलेट शामिल है।Dell Inspiron 5000 की शुरुआती कीमत 39,990 रुपए से है साथ की साथ 2 साल की ऑन साइट वारंटी भी है। XPS 13 बाजार में करीब 70,990 रुपए में मिलेगा। 

Inspiron 14 5000 लेपटॉप भारत में साल की तीसरी तिमाही में उपल्ब्ध हो जाएंगे। Alienware 15 and 17 कीमतें 1,25,990 और 1,45,990 तक होगी। Venue 8 7000 सीरीज जुलाई से मिलेगी और इसकी कीमत 34,999 रुपए की होगी।

डेल ने आज सबसे छोटा नोटबुक भी पेश किया, जिसका नाम है XPS 13  है और इसमें सिर्फ 13 इंच की स्क्रीन दी गई है।  Alienware gaming लैपटॉप की सीरीज में डेल ने Alienware 13 लॉन्च की, जिसे ग्राफिक्स एंप्लिफायर के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने डेस्कटॉप पीसी को एक नए अवतार में लॉन्च किया है, जिसमें 19.5 इंच का डिस्प्ले तो है ही, साथ ही बैटरी भी मौजूद है, ताकि जरूरत पड़ने पर इसे कुछ समय तक लैपटॉप की तरह भी इस्तेमाल किया जा सके।

Dell Venue 8 7840 टेबलेट दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है।

इसमें एंड्रॉइड के लॉलीपॉप (5.0) ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह टैब पतले एल्यूमीनियम से बना है। इसकी थिकनेस 6 mm है। यह डिवाइस अपने आप आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स को कनेक्ट करके आपके सभी फोटोज को उनके लाइक्स और कमेंट्ंस के साथ एल्बम में सेव करता है।

Dell Venue 8 (7000 सीरीज) में कंपनी ने इंटेल Atom Z3580 का क्वाड कोर प्रोसेसर दिया है। ये प्रोसेसर 2.3 GHz की स्पीड पर काम करता है।