A
Hindi News बिज़नेस ई-कॉमर्स कंपनियां IPL टीम खरीदना चाहती हैं

ई-कॉमर्स कंपनियां IPL टीम खरीदना चाहती हैं

नई दिल्ली: हीरो मोटोकॉर्प और जेएसडब्लू ने फिलहाल IPL में टीम खरीदने का विचार टाल दिया है। सुनने में आ रहा है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट्स जैसे कि अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और पेटीएम ने भी किसी

ई-कॉमर्स कंपनियां IPL...- India TV Hindi ई-कॉमर्स कंपनियां IPL टीम खरीदना चाहती हैं

नई दिल्ली: हीरो मोटोकॉर्प और जेएसडब्लू ने फिलहाल IPL में टीम खरीदने का विचार टाल दिया है। सुनने में आ रहा है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट्स जैसे कि अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और पेटीएम ने भी किसी फ्रैंचाइजी को खरीदने की इच्छा जताई है।
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल के आईपीएल से निलंबिन लगने के बाद कुछ बिजनेस जगत के लोगों के नाम पर चर्चा चल रही है। सज्जन जिंदल की कंपनी जेएसडब्लू ग्रुप ने गुरुवार को कहा कि कोई फैसला लेने से पहले माहौल को साफ होने का इंतजार करेगी। देश के सबसे बड़े मोटरसाइकिल निर्माता हीरो मोटोकॉर्प के प्रवक्ता ने बताया, 'आईपीएल टीम खरीदने की हमारी कोई योजना नहीं है।'

पेटीएम में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट शंकर नाथ ने बताया, 'इस समय टीम खरीदने के लिए अच्छा अवसर है और हम इस सेक्टर पर गहरी नजर रखे हुए हैं।' उन्होंने बताया, 'आईपीएल उन कंपनियों को मार्केट में अपना ब्रैंड बनाने का बड़ा अवसर प्रदान करता है जो ज्यादा चर्चित नहीं है। पिछले आईपीएल में हमें काफी फायदा हुआ। मौजूदा समय में हम समय का इंतजार कर रहे हैं। जब समय आएगा तो हम निश्चित ही निविदा प्रक्रिया में भाग लेंगे।