A
Hindi News बिज़नेस HDFC बैंक में मिले नकली नोट, जानिए कैसे करें असली की पहचान

HDFC बैंक में मिले नकली नोट, जानिए कैसे करें असली की पहचान

नई दिल्ली: HDFC बैंक की तिजोरी में पिछले एक साल में 1 करोड़ से भी ज्यादा के नकली नोट पाए गए है। मामले का पता चलते ही अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया

HDFC बैंक में मिले नकली...- India TV Hindi HDFC बैंक में मिले नकली नोट, जानिए कैसे पहचाने असली

नई दिल्ली: HDFC बैंक की तिजोरी में पिछले एक साल में 1 करोड़ से भी ज्यादा के नकली नोट पाए गए है। मामले का पता चलते ही अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक पिछले एक साल में गोल्फ कोर्स के HDFC बैंक की तिजोरी में कुल 1,04,73,600 रुपये के 50, 100, 500 और 1,000 रुपये के जाली नोटों के बंडल मिले। पिछले एक साल में 100 से अधिक ब्रांच में लेन देन के दौरान नकली नोट मिले है।
एक प्रवक्ता ने बताया कि उमेश शर्मा, तिजोरी प्रबंधक ने सुशांत लोक पुलिस थाने को नकली नोट सौंप दिए है और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जाली नोटों को जांच के लिए नासिक भेजा जाएगा।

ऐसे में कहीं आप धोखा न खा जाए इसलिए हम इस खबर के माध्यम से आपको यह बताएंगे कि कोई भी नोट असली है या नकली इसकी पहचान कैसे करें।

असली नोट की पहचान के लिए इन बातों का ध्यान रखें...

1. वार्टर मार्क
नोट पर बने गांधी जी को हल्के शेड वाली जगह पर तिरछा करके देखेंगे तो वार्टर मार्क दिखाई देगा।

अगली स्लाइड में जानिए सिक्योरिटी थ्रेड के बारे में