A
Hindi News बिज़नेस UP: Flikart से ऑनलाइन शॉपिंग की अब जल्द मिलेगी डिलिवरी

UP: Flikart से ऑनलाइन शॉपिंग की अब जल्द मिलेगी डिलिवरी

बेंगलुर: ई-वाणिज्य क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट ने आज उत्तरप्रदेश के दादरी में अपना नया गोदाम खोला और इस तरह कंपनी के गोदामों की संख्या बढ़कर 14 तक पहुंच गई। फ्लिपकार्ट ने कहा कि इस

UP: Flikart से ऑनलाइन शॉपिंग...- India TV Hindi UP: Flikart से ऑनलाइन शॉपिंग की अब जल्द मिलेगी डिलिवरी

बेंगलुर: ई-वाणिज्य क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट ने आज उत्तरप्रदेश के दादरी में अपना नया गोदाम खोला और इस तरह कंपनी के गोदामों की संख्या बढ़कर 14 तक पहुंच गई।

फ्लिपकार्ट ने कहा कि इस क्षेत्र से उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग पूरी करने और ग्राहकों को ज्यादा ब्रांडों और उत्पादों के चयन की सुविधा प्रदान करने और आपूर्ति तेज करने के लिए गोदाम खोला गया है। कंपनी ने कहा कि इस गोदाम में फिलहाल किताब, जूते और घरेलू उत्पाद के अलावा मोबाइल फोन, कैमरा, कंप्यूटर की आपूर्ति करेगा।

कंपनी जल्दी ही ट्रेडमील, जिम साइकिल जैसे बड़े खेल एवं फिटनेस से जुड़े उत्पाद पेश करने लगेगी। इस मौके पर फ्लिपकार्ट के मुख्य परिचालन अधिकारी और सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने कहा नए गोदाम से हमारे उत्तर प्रदेश के ग्राहकों को बहुत फायदा होगा।