A
Hindi News बिज़नेस विदेशी मुद्रा भंडार 350 अरब डॉलर पर पहुंचा

विदेशी मुद्रा भंडार 350 अरब डॉलर पर पहुंचा

नई दिल्‍ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (फॉरैक्स रिजर्व) दो अक्‍टूबर को समाप्‍त हुए सप्‍ताह में 82.74 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 350.8059 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। जो 22,916.2 अरब रुपए के बराबर

83 करोड़ डॉलर वृद्धि के...- India TV Hindi 83 करोड़ डॉलर वृद्धि के साथ विदेशी मुद्रा भंडार 350 अरब डॉलर

नई दिल्‍ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (फॉरैक्स रिजर्व) दो अक्‍टूबर को समाप्‍त हुए सप्‍ताह में 82.74 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 350.8059 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। जो 22,916.2 अरब रुपए के बराबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले सप्‍ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.042 अरब डॉलर घटकर 349.978 अरब डॉलर रहा था।  विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति (एफसीए) है, जो 2 अक्‍टूबर को समाप्‍त सप्‍ताह में 71.76 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 327.2956 अरब डॉलर हो गया है, जो कि 21,371.6 अरब रुपए के बराबर है। 

आरबीआई (RBI) के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। दो अक्‍टूबर को समाप्‍त सप्‍ताह में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 11.65 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.1518 अरब डॉलर रहा, जो 1,193.3 अरब रुपए के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 17 लाख डॉलर घटकर 4.0473 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 265.3 अरब रुपए के बराबर है।अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूद भंडार का मूल्य इस अवधि में 50 लाख डॉलर घटकर 1.3112 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 86 अरब रुपए के बराबर है।