A
Hindi News बिज़नेस सितंबर में 9.48 फीसदी बढ़ी कारों की बिक्री, बाइक की 2.87 फीसदी घटी

सितंबर में 9.48 फीसदी बढ़ी कारों की बिक्री, बाइक की 2.87 फीसदी घटी

नई दिल्‍ली: देश में कारों की बिक्री सितंबर में 9.48 फीसदी बढ़ी है। यह लगातार 11वां महीना है, जब कार बिक्री में इजाफा हुआ है। नए मॉडलों की पेशकश और ब्याज दरों में नरमी के

सितंबर में 9.48 फीसदी...- India TV Hindi सितंबर में 9.48 फीसदी बढ़ी कारों की बिक्री, बाइक की 2.87 फीसदी घटी

नई दिल्‍ली: देश में कारों की बिक्री सितंबर में 9.48 फीसदी बढ़ी है। यह लगातार 11वां महीना है, जब कार बिक्री में इजाफा हुआ है। नए मॉडलों की पेशकश और ब्याज दरों में नरमी के बीच देश का वाहन उद्योग धीमी गति से वृद्धि दर्ज कर रहा है। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर माह में मोटरसाइकिल बिक्री की वृद्धि दर नकारात्मक बनी रही। इस दौरान बाइक बिक्री पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 2.87 फीसदी घटी है। सितंबर में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 1,69,590 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 1,54,898 इकाई रही थी।

सियाम के उप महानिदेशक सुगातो सेन ने बताया कि नई लॉन्चिंग के जरिये मारुति, सुजुकी, हुंडई और होंडा जैसी कंपनियां अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इस वजह से यात्री कार बाजार आगे बढ़ रहा है।  सेन ने कहा कि ब्याज दरों में नरमी तथा सस्ते ईंधन की वजह से भी यात्री कार की बिक्री में तेजी आई है।  माह के दौरान होंडा की जैज, हुंडई की क्रेटा तथा मारुति की एस क्रॉस को घरेलू बाजार में ग्राहकों का अच्‍छा रिस्‍पांस मिला है।  

सितंबर में देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री 7.94 फीसदी  बढ़कर 87,916 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी महीने में 81,447 इकाई रही थी। हुंडई मोटर इंडिया की कार बिक्री मामूली बढ़कर 34,906 इकाई से 35,193 इकाई पर पहुंच गई। वहीं होंडा कार्स इंडिया की बिक्री 85.41 फीसदी बढ़कर 9,600 से 17,800 इकाई पर पहुंच गई। इसी तरह टाटा मोटर्स की बिक्री 4.72 फीसदी बढ़कर 9,765 से 10,226 इकाई रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 4.73 फीसदी घटकर 19,647 से 18,717 इकाई पर आ गई।
सियाम के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री 2.87 फीसदी घटकर 10,50,420 इकाई से 10,20,237 इकाई पर आ गई। सेन ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुस्ती से बाइक बिक्री घटी है।

यह भी पढ़ें

सितंबर में मारुति की बिक्री 3.7 प्रतिशत बढ़ी, महिन्द्रा की गिरी