A
Hindi News बिज़नेस गुलाम से आजाद हुए भारत की अर्थव्यवस्था के अहम दौर

गुलाम से आजाद हुए भारत की अर्थव्यवस्था के अहम दौर

नई दिल्ली: देश की आजादी के सुनहरे दिनों को जब भी याद किया जाएगा जिक्र इस बात का भी होगा कि ठीक 69 साल पहले भारत को न सिर्फ अंग्रेजों के चंगुल से मुक्ति मिली

साल 16 मई 2014 से अब तक का सुनहरा दौर

•    हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में होने वाले व्यापार के तरीकों में एक सही और व्यापक बदलाव लाने का प्रयास किया है।
•    वो दुनियाभर के देशों में घूमकर उन्हें अपना रणनीतिक साझेदार बनाने का प्रयास कर रहे हैं। वो अपनी मेक इन इंडिया मुहिम को हर जगह प्रचारित कर रहे हैं, जिसे काफी सारे एमएनसी के जरिए काफी सराहना मिल चुकी है। कुछ को इसमे चालबाजियां नजर आ रही हैं तो कुछ इसमे किसी भी तरह का बेहतर परिणाम न निकल पाने की उम्मीद जता रहे हैं।
•    भूमि अधिग्रहण बिल एक अहम अड़चन है, इस अहम बिल को पास करने की मुहिम मेक इन इंडिया के की सफलता को देखते हुए काफी अहम है।