A
Hindi News बिज़नेस स्विस बैंकों में भारतीयों का जमा धन 10 प्रतिशत घटकर 12,615 करोड़ रुपए

स्विस बैंकों में भारतीयों का जमा धन 10 प्रतिशत घटकर 12,615 करोड़ रुपए

ज्यूरिख: भारत और अन्य देशों की सरकारों के स्विट्जरलैंड की बैंकिंग प्रणाली की चर्चित गोपनीयता पर बढ़ते शिकंजे के बीच स्विस बैंकों में भारतीयों द्वारा जमा की गई राशि पिछले साल 10 प्रतिशत घटकर 1.8

स्विस बैंकों में...- India TV Hindi स्विस बैंकों में भारतीयों का जमा धन 10 प्रतिशत घटा

ज्यूरिख: भारत और अन्य देशों की सरकारों के स्विट्जरलैंड की बैंकिंग प्रणाली की चर्चित गोपनीयता पर बढ़ते शिकंजे के बीच स्विस बैंकों में भारतीयों द्वारा जमा की गई राशि पिछले साल 10 प्रतिशत घटकर 1.8 अरब स्विस फ्रैंक (करीब 12,615 करोड़ रुपए) रह गया।
   
देश के केंद्रीय बैंक SNB (स्विस नेशनल बैंक) द्वारा आज जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारतीयों द्वारा स्विट्जरलैंड के बैंकों में जमा धन 21.5 करोड़ स्विस फ्रैंक घटकर 181.5 करोड़ स्विस फै्रंक (1.98 अरब अमेरिकी डालर) पर आ गया जो इससे पहले 203 करोड़ स्विस फ्रेंक था।
   
भारतीयों द्वारा स्विस बैंकों में जमा राशि दूसरे न्यनूतम स्तर पर है और इससे पहले 2013 में इसमें 40 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई थी।
   
इसके उलट विश्व के बाकी देशों के विदेशी ग्राहकों द्वारा स्विस बैंकों जमा राशि 2014 में बढ़कर 1,500 अरब स्विस फ्रेंक (1,600 अरब डालर या 103 लाख करोड़ रुपए) हो गई, जो 2013 के अंत तक करीब 90 लाख करोड़ रुपए थी जो अब तक का रिकार्ड न्यूनतम स्तर था।