A
Hindi News बिज़नेस फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग 35 वर्ष से कम उम्र के सबसे धनी हस्ती

फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग 35 वर्ष से कम उम्र के सबसे धनी हस्ती

नई दिल्ली: मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg) 35 साल से कम उम्र वाले सबसे धनी व्यक्ति हैं। वेल्थ-एक्स की ने अपनी रिपोर्ट में यह बात मानी है कि फेसबुक के सह-संस्थापक व मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग

मार्क जुकरबर्ग दुनिया...- India TV Hindi मार्क जुकरबर्ग दुनिया के सबसे धनी युवा हस्ती

नई दिल्ली: मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg) 35 साल से कम उम्र वाले सबसे धनी व्यक्ति हैं। वेल्थ-एक्स की ने अपनी रिपोर्ट में यह बात मानी है कि फेसबुक के सह-संस्थापक व मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग को 35 साल से कम आयु वाले युवाओं में सबसे धनी व्यक्ति हैं। वेल्थ-एक्स की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक मार्क की व्यक्तिगत संपत्ति को 41.6 अरब डॉलर है। इस सूची में दूसरे स्थान पर 9.3 अरब डॉलर निवल संपत्ति के साथ फेसबुक (Facebook) के ही सह-संस्थापक डस्टिन मोस्कोवित्ज हैं। जबकि एड्यूआरोडो सेवरिन 5.3 अरब डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर हैं। इस सूची में टॉप 20 हस्तियों में केवल 6 महिलाएं हैं।

इस सूची में सबसे धनी महिला के रूप में 34 वर्षीय हुइयान यांग हैं। जो चीन की रियल इस्टेट डेवलेपर कंटरी गार्डन होल्डिंग्स से संबंध रखती हैं। उनकी संपत्ति 5.9 अरब डॉलर आंकी गई है और उन्हे सूची में तीसरा स्थान दिया गया है। दुनिया में 35 साल से कम आयु के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में 20 में से 11 व्यक्ति अमेरिका से जबकि तीन-तीन, चीन (हॉन्गकॉन्ग सहित) तथा स्विटजरलैंड से हैं।

35 साल से कम आयु वाले धनी व्यक्ति:

मार्क जुकरबर्ग-फेसबुक (सह-संस्थापक) - 41.6 अरब डॉलर

डस्टिन मोस्कोवित्ज- फेसबुक(सह-संस्थापक)- 9.3 अरब डॉलर

हुइयान यांग- कंट्री गार्डन होल्डिंग्स- 5.9 अरब डॉलर