A
Hindi News बिज़नेस शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 565 अंक चढ़कर बंद

शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 565 अंक चढ़कर बंद

मुंबई: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी दर्ज की गई। अच्छे विदेशी संकेतों के कारण सेंसेक्स 565 प्वॉइंट्स और निफ्टी 168 प्वॉइंट्स की तेजी के साथ बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक

शेयर बाजार में शानदार...- India TV Hindi शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 565 अंक चढ़कर बंद

मुंबई: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी दर्ज की गई। अच्छे विदेशी संकेतों के कारण सेंसेक्स 565 प्वॉइंट्स और निफ्टी 168 प्वॉइंट्स की तेजी के साथ बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 26,785.55 पर और निफ्टी 8,119.30 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों अच्छी खरीदारी देखने को मिली। इसके कारण सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 2.1 फीसदी बढ़त के साथ 13,272 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी बढ़कर 11,221.5 के स्तर पर बंद हुआ है।

कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, मेटल, पावर और ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। बीएसई के कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, मेटल, पावर और ऑटो इंडेक्स में 2.1 से 3.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं बैंक निफ्टी करीब 3 फीसदी चढ़कर 17,674 के स्तर पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। टाटा मोटर्स में 6.13 फीसदी, टाटा स्टील 5.82 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 4.90 फीसदी, हिडाल्को 4.74 फीसदी और एचडीएफसी 4.73 फीसदी में सबसे ज्यादा तेजी रही। हालांकि मारुति, ल्युपिन, डॉ. रेड्डीज लैब और हिंदुस्तान यूनिलीवर में गिरावट रही।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में लौटी खरीददारी के कारण घरेलू बाजार में भी तेजी लौटी है। साथ ही घरेलू बाजार को लेकर चिंताएं खत्म हो चुकी है। वहीं भारतीय सेंट्रल बैंक ने उम्मीद से ज्यादा ब्याज दरों में कटौती की है। एक्सपर्ट्स मानते है कि घरेलू शेयर बाजार में आने वाले दिनो में भी तेजी जारी रहेगी।  

यह भी पढ़ें-

Airtel ने ASCI की आलोचना की खारिज, 4जी विज्ञापन में अपने दावे को उचित ठहराया