A
Hindi News बिज़नेस शुक्रवार से ATM पर मिलेंगे 500 और 2000 के नए नोट

शुक्रवार से ATM पर मिलेंगे 500 और 2000 के नए नोट

सौ रुपये के नोटों में बड़ी राशि चुकाने की उसकी क्षमता को लेकर घबड़ाहट के बीच वित्त सचिव अशोक लवासा ने साफ किया कि एटीएम से 500 और 2000 के नए नोट भी लोग प्राप्त कर सकेंगे।

New currency- India TV Hindi Image Source : PTI New currency

नई दिल्ली: ATM के शुक्रवार को फिर खुलने पर 500 और 2000 के नोट भी लोगों के उपलब्ध रहेंगे। सौ रुपये के नोटों में बड़ी राशि चुकाने की उसकी क्षमता को लेकर घबड़ाहट के बीच वित्त सचिव अशोक लवासा ने साफ किया कि एटीएम से 500 और 2000 के नए नोट भी लोग प्राप्त कर सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को 500 और 1000 रुपये मूल्य के नोटों के विमुद्रीकरण के बाद इस तरह की घबराहट पैदा हुई है। इस घोषणा के बाद लेन-देन के लिए लोगों को 100 रुपये मूल्य के नोट प्राप्त करने में काफी कठिनाई हुई।

(देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

लवासा ने कहा, "कोई कठिनाई नहीं होगी, क्योंकि 500 और 2000 रुपये के नोट सभी एटीएम पर 11 नवम्बर से उपलब्ध होंगे।"सरकार ने पहले मंगलवार को घोषणा की थी कि सभी एटीएम दो दिनों के लिए बंद रहेंगे। जब शुक्रवार को एटीएम खुलेंगे तो एक व्यक्ति एकल कार्ड के जरिए 18 नवम्बर तक 2000 रुपये प्रतिदिन निकाल सकता है। इसके बाद सीमा बढ़ा कर प्रतिदिन चार हजार रुपये कर दी जाएगी।

लवासा ने कहा, "भारतीय रिजर्व बैंक जारी होने वाले नए नोटों की बराबर निगरानी करेगा। 500 और 1000 रुपये मूल्य के नए नोटों की आपूर्ति बढ़ने के बाद नकद निकासी सीमा समाप्त कर दी जाएगी।" आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 17,54,000 करोड़ रुपये मूल्य की मुद्राएं संचरण में हैं, जिनमें 45 प्रतिशत 500 रुपये मूल्य के और 39 प्रतिशत 1000 रुपये मूल्य के नोट शामिल हैं। 

इन्हें भी पढें: