A
Hindi News बिज़नेस निसान जल्द ही लॉन्च करेगी रेडी गो

निसान जल्द ही लॉन्च करेगी रेडी गो

नई दिल्ली: निसान डटसन रेडी गो कार लॉन्च करेगी जिसकी भारत में 2.5 लाख रुपए की कीमत होगी। निसान के मुताबिक, भारतीय बाजार में ये कार अगले 18 महीनों में उपलब्ध होगी। अभी इसकी टेस्टिंग

निसान जल्द ही लॉन्च...- India TV Hindi निसान जल्द ही लॉन्च करेगी अपनी रेडी गो कार

नई दिल्ली: निसान डटसन रेडी गो कार लॉन्च करेगी जिसकी भारत में 2.5 लाख रुपए की कीमत होगी। निसान के मुताबिक, भारतीय बाजार में ये कार अगले 18 महीनों में उपलब्ध होगी। अभी इसकी टेस्टिंग की जा रही है। डटसन का इस छोटी कार का बेसिक मॉडल केवल 4 हजार डॉलर यानि तकरीबन 2.5 लाख रुपए में उपलब्ध करवाया जाएगा, जबकि इसका टॉप मॉडल 5 हजार डॉलर यानी 3 लाख रुपए में उपलब्ध होगा।

यह कार रेनो-निसान अलायंस वाले सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर बनी है। इसमें बॉडी डिजाइन डटसन रेडी-गो कंसेप्ट का दिया है। भारत में यह कार मारुति अल्टो तथा ह्युंडई जैसी कारों को चुनौती दे सकती है। निसान डटसन की यह कार भारत में ही तैयार की जा रही है। लोकल पार्टस और कंपोनेंट्स काम में लिए जाने के कारण इसकी कीमत कम होगी। कंपनी के मुताबिक इसे रेनो-निसान अलायंस की चेन्नई स्थित मैन्युफेक्चरिंग प्लांट पर ही बनाया जा रहा है।

अगली स्लाइड में देखिए और तस्वीरें